nigamratejob-logo

कुछ लोगों की पत्नियां क्यों भाग जाती हैं ? आखिर क्या है इसके पीछे की वजह, यहां जानिए

अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि कुछ महिलाएं शादी के बाद भी बाहर अफेयर चलाती है और किसी अन्य के साथ भाग भी जाती है।
 | 
VIRAL STORY

अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि कुछ महिलाएं शादी के बाद भी बाहर अफेयर चलाती है और किसी अन्य के साथ भाग भी जाती है। ऐसे में पत्नी से पीड़ित पतियों की संख्या ज़्यादा हो गयी है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे की खास वजह क्या हो सकती है। अगर नहीं तो जाना लीजिए -

मन की शादी ना होना: शादी के पहले एक दो बार बात करे और साफ़ साफ़ पूछ लें । अपनी दिनचर्या और ज़रूरतें भी बाँट ले । एकल परिवारों में दोनों को जिम्मेदारी सम्भालनी है। ज़्यादातर महिलायें नौकरानी के भरोसे रहती हैं पर सच्चाई तो यह है की अपना घर ख़ुद ही सम्भालने से सही रहता है । और इसके स्त्री पुरुष का बराबर योगदान होना चाहिए ।

अतिशय बात करना: ये एक नया चलन चला है । सगाई के बाद वहतसप्प ले के सुबह शाम लगे रहना फ़ोन पर । सब्ज़ी से ले के एक एक पल की ख़बर देते रहना। कुछ ज़िम्मेदारी और समझ रखें और पत्नी को भी कुछ आपके परिवार या आपकी माँ से सीखने का मौक़ा दें।

फ़ेमिनिस्ट महिलाओं की संख्या बढ़ना: देखिए कड़वी है पर सच बात है की महिलाओं पर ज़िम्मेदारी ज़्यादा होती है । आजकल सबको एक नौकरानी चाहिए और दिन भर फ़ोन पर लगे रहते है । पर पूरा देश बड़े शहरो में अकेला नहीं रहता। माध्यम और छोटे शहरों में आज भी समाज देख कर चलना पड़ता है । मन की बात नहीं हुई तो मायके निकल लिए । अरे अगर आपको परिवार से ऐडजस्ट ही नहीं करना तो क्यूँ शादी कर के पति और ससुराल का नाम ख़राब किया ।

पति का हौवा होना: देखिए पत्नी अगर जॉब कर रही तो रोटी आप बना लीजिए और नहीं कर रही तो प्यार के दो बोल बोलिए। खाना परोसिए या साथ में बैठा कर खाइए खिलाइए। ये कुछ छोटी बातें महिलाओं पर इतना असर करती हैं आपको नहीं पता। रही बात आख़िरी, प्रेम ही दो लोगों के बीच का शाश्वत सत्य है। जितना देंगे उतना मिलेगा
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी