nigamratejob-logo

ट्रको के पीछे जमीन को छूने वाली चेन क्यों लटकती रहती है ? आखिर क्या है इसके पीछे की वजह, यहां जाने

आपने देखा ही होगा कि अधिकांश मालवाहक ट्रकों व विशेषतः तेल के टैंकरों के पीछे व आगे बंपर पर, जमीन को लगभग छूने वाली अनेक पतली धातु की जंजीरें लटकी रहती है। 
 | 
Truck Chain

आपने देखा ही होगा कि अधिकांश मालवाहक ट्रकों व विशेषतः तेल के टैंकरों के पीछे व आगे बंपर पर, जमीन को लगभग छूने वाली अनेक पतली धातु की जंजीरें लटकी रहती है। व वे सड़क को लगभग छूने की स्थिति की लंबाई की होती हैं।

जब कोई ट्रक सड़क पर चलता है, उसके रबर के टायर सड़क के साथ घर्षण करते हैं।

इस घर्षण की वजह से पूरे ट्रक पर स्थिर विद्युत (स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी) चार्ज इकठ्ठा हो जाता है।

जब यह स्थिर विद्युत (स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी) चार्ज एक सीमा से अधिक हो जाता है, वह समीपस्थ रास्ते से अर्थ होने का प्रयास करता है। फलस्वरूप ट्रक की धातु की चेसिस / बॉडी व भूमि के बीच तेज चिनगारी उत्पन्न हो सकती है। जिससे ट्रक में आग लगने का खतरा पैदा हो जाता है।

अगर ट्रक में कोई ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ है, या वह कोई डीज़ल / पेट्रोल का टैंकर हुआ तब तो उसमें आग लगना निश्चित ही है।

ऐसे समय ट्रकों के पीछे जमीन को छूने वाली ये धातु की जंजीरें ही ट्रक को इस संभावित दुर्घटना से बचाती है।

चूंकि यह जंजीरें धरती से लगभग छू रही होती हैं, इस लिए सारा विद्युत चार्ज इसके जरिये पृथ्वी मे चला जाता है, व कोई स्पार्क (चिन्गारी) उत्पन्न ही नही हो पाती।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी