nigamratejob-logo

Withdrawal Rules : अब बंद पड़े अकाउंट से भी निकाल सकते है पैसा, ये रहा पूरा प्रोसेस

 | 
Withdrawal Rules : अब बंद पड़े अकाउंट से भी निकाल सकते है पैसा, ये रहा पूरा प्रोसेस 

How to withdraw money from inactive bank account: जब भी कोई बैंक अकाउंट लंबे समय से इस्तेमाल न किया गया हो तो वो बेकार या डोरमेंट अकाउंट में बदल जाता है. फिर इस अकाउंट को एक्सेस करना मुश्किल हो जाता है. कुछ हालातों में अकाउंट बंद भी हो जाता है. अगर आपका भी अकाउंट लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हुआ है और उसमे पैसे अटके पड़े हैं तो ये खबर आपके काम की है.

अगर इनएक्टिव अकाउंट में आपका पैसा फंसा पड़ा है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. आप अगर अपना पैसा निकालना चाहते हैं तो उसे बड़ी ही आसानी से कुछ स्टेप्स की मदद से निकाल सकते हैं. आईये जानते हैं कैसे…


ऐसे निकाल सकते हैं पैसा

  • सबसे पहले जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसको मेल करना होगा कि आपका अकाउंट इस्तेमाल न होने की वजह से बंद हो गया है. उसे रिएक्टिव किया जाए.
  • मेल में आपको अपने KYC डॉक्यूमेंट भी अटैच करने होंगे.
  • मेल भेजने के कुछ दिन बाद आपका अकाउंट रिएक्टिव कर दिया जाएगा.
  • हो सकता है KYC के लिए आपको खुद भी बैंक जाना पड़े.
  • अगर आपका अकाउंट किसी और शहर में है तो आप अपने शहर के नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर अकाउंट की KYC करा सकते हैं.
  • अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये अपना पैसा निकाल सकते हैं.


इनएक्टिव अकाउंट के पैसों का क्या होता है?

इनएक्टिव या बंद हो चुके अकाउंट के पैसे RBI के पास जमा हो जाते हैं. इन पैसों को अनक्लेम्ड अमाउंट कहा जाता है. अनक्लेम्ड यानि जिनका कोई वारिस न हो. अगर आपको अनक्लेम्ड अमाउंट का ब्यौरा जानना है तो आपको इसकी जानकारी बैंक की वेबसाइट पर मिल जाएगी. नियम के मुताबिक, हर बैंक को अपनी वेबसाइट पर अनक्लेम्ड अमाउंट की जानकारी देनी होती है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी