nigamratejob-logo

फ्लाइट में महिला ने सीट बदलने से किया मना! शख्स ने लिया ऐसा बदला, किस्सा सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 | 
फ्लाइट में महिला ने सीट बदलने से किया मना! शख्स ने लिया ऐसा बदला, किस्सा सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

फ्लाइट में लोगों के बीच सीट या बैठने के तरीके को लेकर विवाद आम है. लेकिन हाल में एक महिला के साथ जो हुआ उसका पूरा किस्सा उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग हैरान रह गए. महिला ने बताया कि जब उसने एक फ्लाइट में एक व्यक्ति को सीट बदलने से इनकार कर दिया तो उसने किस तरह उससे बदला लिया.


महिला ने रेडिट पर एक पोस्ट में लिखा- मैंने अपनी एक फ्रेंड के साथ एक कम बजट वाली यूरोपीय एयरलाइन में बीच की तीन सीटों वाली रो में दो अपोजिट गलियारे की सीटें बुक कीं. क्योंकि हम दोनों को ही बीच की सीट पसंद नहीं है इसलिए हमने ऐसी सीटें चुनी थीं, जिससे हम दोनों की ठीक स्पेस मिल जाए. लोग अभी फ्लाइट पर चढ़ ही रहे थे और मैं अपनी दोस्त से बात कर रही थी. 

'एक तो मैं तुम्हारी मदद कर रहा हूं...'

उसने आगे लिखा- हालांकि हमारे बीच में एक शख्स बैठा था. उसने कहा- आप लोग साथ हैं तो एक तरफ बैठ जाइये और मैं गलियारे की सीट पर बैठ जाता हूं. लेकिन मैंने साफ मना कर दिया. मैंने कहा हमने जानबूझकर ऐसी बुकिंग की है ताकि हमें पांव पसारने में दिक्कत न हो. इसपर उसने थोड़ा गुस्से में कहा- एक तो मैं तुम्हारी मदद कर रहा हूं. साथ जा रही हो तो साथ बैठना चाहिए न, इतनी तेज बात करके लोगों को परेशान कर रही हो. इसके बाद आखिरकार मैंने उससे कह दिया- हमारी सीट है हम नहीं हटेंगे.

'मुझे बहुत ज्यादा अनकंफर्टेबल कर दिया'

महिला ने आगे लिखा- इसपर उसे और गुस्सा आ गया. उसने खुलकर तो फिर कोई विरोध नहीं किया लेकिन उसने अपनी लंबी टांगे मेरी सीट की ओर एडजस्ट कर लीं. खैर क्योंकि मेरे पांव छोटे हैं इसलिए मुझे खास फर्क नहीं पड़ा. लेकिन उसने पूरे रास्ते अपने पांव मेरी सीट की ओर ही फैला कर रखे, मानो वो मुझसे बदला ले रहा हो. उसने मुझे बहुत ज्यादा अनकंफर्टेबल कर दिया. बैठने में दिक्कत होने लगी.

'मैं उसकी हालत खराब कर देती'

महिला के इस पूरे किस्से पर लोगों ने खूब कमेंट किए. एक ने लिखा- तुमने तो सह लिया लेकिन कोई मेरी बेटी के साथ ये हरकत करता तो मैं उसकी हालत खराब कर देती. एक ने लिखा- इतनी बदतमीजी के बाद भी इसे लग रहा था कि ये तुम्हारी ही मदद कर रहा है, कमाल है. एक अन्य यूजर ने लिखा- इसको गलियारे की सीट चाहिए थी तो खुद बुक कर लेता.

फ्लाइट में पेशाब कांड 

बता दें कुछ समय पहले एक ऐसा मामला सामने आया था जो फ्लाइट में पेशाब कांड के नाम से चर्चित हो गया था. दरअसल, 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. तभी विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत शंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया था. बाद में शंकर मिश्रा पर विमान में यात्रा को लेकर प्रतिबंध भी लगाया गया.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी