Workout Mistakes: जिम में वर्कआउट के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां , जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट
Gym: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने आप को फिट रखने के लिए कुछ लोग जिम में जाकर पसीना बहाते है , वही कुछ लोग घर पर भी नॉर्मल एक्सरसाइज करते रहते है। आज हम आपको कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे जो जिम करने वाले कुछ लोग तो अक्सर बार - बार दोहराते रहते है। आपको बता दें की जिम में आपकी एक गलती आपके शरीर के लिए नुकसान दायक हो सकती है । आज हम यहां आपको जानकारी देंगे हैं कि वो क्या गलतियां है जो जिम में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए
Gym Workout: आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में कुछ लोगों के लिए तो अपने शरीर के लिए टाइम निकालना मुश्किल हो गया है । आजकल लोग अपने आप की और फिट रखने के लिए जिम और योग का भी सहारा लेते है । आपने अक्सर देखा होगा कुछ लोग जिम मे जाकर पसीना बहाते है बहुत से लोग योग और घर पर ही नॉर्मल एक्सरसाइज करते है । आपको बता दे की लोग जिम में जाकर घंटों पसीना बहाते है और जमकर एक्सरसाइज करते है, लेकिन कुछ ऐसी गलती कर बैठते है जो उनके लिए काफी नुकसानदायक होती है। इसकी भारी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ सकती है। आइए आज हम आपको हैं कि वो क्या गलतियां है जो जिम में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।
1. एक्सरसाइज से पहले वॉर्मअप और रिलैक्स जरूरी -
सबसे पहले आपको कोई भी एक्सरसाइज करने से पहले आपको वॉर्मअप जरूर करना चाहिए इससे आपका शरीर एक्सरसाइज के लिए तैयार हो जाता है । इसके लिए सबसे पहले आप हल्का-फुल्का कार्डियो करे, इसके बाद 10 से 15 मिनट तक ट्रेडमिल पर रनिंग करे. इसके बाद ही एक्सरसाइज करना शुरू करें। आपने भी अक्सर देखा होगा कि कई लोगों को एक्सरसाइज के तुरंत बाद ही गर्मी लगने लगती है और वह पंखे या ऐसी के पास जाकर खड़े हो जाते है , लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आपको कितनी भी गर्मी लगे, लेकिन आप पंखे या एसी के सामने जाकर खडें नहीं हो. इसकी बजाए आप थोड़ी देर बैठकर रिलैक्स करे।
2. वर्कआउट के बाद न करें कार्डियो एक्सरसाइज
अगर आप जिम में हार्ड वर्कआउट कर रहें है तो कभी भी उसके बाद कार्डियो की एक्सरसाइज भूलकर भी ना करें ये जानलेवा भी साबित हो सकता है. जिम में हार्ड वर्कआउट करने के बाद कार्डियों एक्सरसाइज आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है। इसलिए अपने वर्कआउट से पहले ही कार्डियो एक्सरसाइज करें और बाद में वर्कआउट शुरु करें। अगर आपको हार्ट से सम्बन्धित कोई समस्या है तो हैवी वर्कआउट बिलकुल ना करें हो सकें तो जिम जाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
3. जिम ट्रेनर की सलाह बेहद जरूरी
जिम जाने वालों में अक्सर देखा जाता है की लोग अपने आप ही एक्सरसाइज शुरू करने लग जाते है. वे जिम ट्रेनर या किसी सीनियर की सलाह लेना जरूरी नहीं समझते है। ऐसे में कई बार गलत टेक्निक से किया गया वर्कऑउट मुसीबत का बड़ा कारण बन सकता है। इसलिए आप जब भी जिम जाएं और मसल्स ट्रेनिंग करें तो जिम के ट्रेनर के सामने ही एक्सरसाइज करें. यह बात केवल नए लोगों पर ही नहीं बल्कि अनुभवी लोगों पर भी लागू होती है।
4. शुरुआत में हैवी वर्कआउट न करें
जिम में शुरुआत में ही हैवी वर्कआउट बिल्कुल भी ना करें. इससे आपको गहरी इंजरी होने की संभावना ज्यादा रहती है क्योंकि शुरुआत में आपका शरीर भारी वर्कआउट के लिए तैयार नहीं हो पाता है। इसलिए शुरु के 10 से 15 दिनों तक कम वजन वाले डंबल और अन्य इक्विपमेंट्स का ही प्रयोग करें। इस दौरान आप 2.5 किलो के डंबल का प्रयोग करें, इसके बाद 5 किलो और फिर 7.5 किलो वाले वजन का इस्तेमाल करें। धीरे-धीरे जब आपके शरीर को वर्कआउट की आदत हो जाए, तब आप हैवी वर्कआउट शुरू करें.
5. मसल्स को आराम ना देना, दे सकता है तकलीफ
जिम जाकर मसल्स ट्रेनिंग करने वाले लोगों को मसल्स में दर्द का होता है। ऐसे में अगर आप मसल्स की ग्रोथ चाहते हैं तो इन्हें आराम जरूर दे। कई बार मसल्स ट्रेनिंग करने के अगले दिन भी उस मसल्स में दर्द रह सकता है, जिसकी आपने ट्रेनिंग की थी. इस स्थिति में आप अपने उस बॉडी पार्ट को कम से कम 48 घंटे तक आराम दें। इस दौरान आप फिर से उसी पार्ट की एक्सरसाइज ना करें। मसल्स ट्रेनिंग जब भी करें हर बॉडी पार्ट के लिए एक दिन तय रखें. जैसे आप एक दिन बाइसेप्स की एक्सरसाइज करें, अगले दिन चेस्ट की, फिर बैक, और लेग्स। ऐसा करने से मसल्स रिलेक्स होंगी और आपको दर्द से भी राहत मिलेगी. विशेषज्ञों का माने तो अगर एक्सरसाइज के दौरान किसी अन्य तरह का दर्द महसूस हो रहा हो, तो आपको उस पार्ट की एक्सरसाइज को तुरंत ही छोड़ देना चाहिए. ऐसे में अपने शरीर के दर्द को नजरअंदाज करना एक भयंकर इंजरी का कारण बन सकता है।
6. वर्कआउट से पहले हैवी खाना से करें परहेज
जिम में वर्कआउट के साथ-साथ शरीर को पौष्टिक डाइट की जरूरत होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की आप वर्कआउट से पहले बहुत ज्यादा खाना खा लें। आप चाहे सुबह जिम जाएं या शाम को, ये ध्यान रहे की वर्कआउट से पहले खाना नहीं खायें. वर्कआउट से पहले अगर आप खाना खाते हैं तो आप एक्सरसाइज करते समय हैवी फील करेंगे और कई बार खाना हजम नहीं होने पर उल्टी भी हो सकती है। एक्सरसाइज करने के दौरान आप चाहे तो ब्लैक टी या ग्रीन टी पी का उपयोग कर सकते हैं। हार्ड वर्कआउट के बाद शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी पूरी करने के लिए कुछ लोग स्पोर्ट्स ड्रिंक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा न करे स्पोर्ट्स ड्रिंक आपको फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकती है, जिसका खामियाजा आपको उठाना पड़ सकता है।