nigamratejob-logo

World Cup 2023 का बज गया बिगुल, यहां जानें भारतीय टीम के कब होंगे मुकाबले

आज से World Cup 2023 की शुरुआत होने जा रही है. बता दें कि इस आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
 | 
World Cup 2023 का बज गया बिगुल, यहां जानें भारतीय टीम के कब होंगे मुकाबले

World Cup 2023 : आज से World Cup 2023 की शुरुआत होने जा रही है. बता दें कि इस आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यदि टीम इंडिया के पहले मैच की बात की जाए, तो टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेला जाएगा.


भारतीय टीम के मुकाबले

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेला जाएगा.

टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला

फिर टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है. बता दें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार होता है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी तरह भारतीय टीम का अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेला जाएगा.


दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे सभी मैच

22 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के साथ होगा. फिर हफ्ते भर के ब्रेक के बाद 29 अक्टूबर को भारत का मैच विश्व कप 2019 में चैंपियन बनी इंग्लैंड से लखनऊ में खेला जाएगा. इसके बाद, अगले महीने की 2 तारीख को भारतीय टीम की टक्कर मुंबई में श्रीलंका की टीम के साथ होने वाली है.

अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका  के साथ

फिर भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के साथ 5 नवंबर को खेला जाएगा. उसके बाद, भारतीय टीम की भिड़त नीदरलैंड की टीम से 12 नवंबर को बेंगलुरु में होगी. यह सभी मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. वैसे, अबकी बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने जा रहा है और भारतीय समय अनुसार यह मैच दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी