nigamratejob-logo

आर्मी चीफ बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए और क्या-क्या करना होता है, जाने अभी

 | 
आर्मी चीफ


इंडियन आर्मी में चीफ को चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ जाने COAS कहा जाता है. आर्मी चीफ पढ़ने के लिए ऑफिसर का आर्मी की कॉम्बैट आर्म्स जरूरी है. या स्पोटिंग आर्मस्केए अफसर जो ब्रिगेडियर रहते हैं वह जर्नल केडर में शिफ्ट हो जाते हैं.

ऐसे दोनों तरह के ऑफिसर आर्मी चीफ बनने के बेसिक योग्यता रखते हैं. मौजूद आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे सेना के इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से है. उनसे पहले वाले आर्मी चीफ जनरल MM नरवने , इन्फेंट्री यानी पैदल सेना के थे.

आर्मी चीफ के लिए कमांड अपॉइंटमेंट का अनुभव होना भी जरूरी है. आर्मी चीफ बनने के लिए किस चीज का और कितना अनुभव होना जरूरी है.

आर्मी चीफ बनने के लिए सबसे पहले किसी बड़ी रैंक पर होना जरूरी है जैसे कि जर्नल कमांडर इन रैंक को पर होना जरूरी है बाद में उनका प्रमोशन होने के बाद में वह चीफ बन जाते हैं इसमें कई साल का वक्त लगता है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी