हरियाणा के इस जिले में बनेगा मॉडर्न बस स्टैंड, 10 करोड़ का बजट जारी, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले के गुहला चीका कस्बे को नए बस स्टैंड की सौगात मिली है। इसके लिए PWD विभाग को रोडवेज विभाग ने 9 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। पटियाला रोड़ पर 49 कनाल भूमि पर बनने वाला यह बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
इस बस स्टैंड पर यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, जोकि अपने आप में खास होगी। यहां पर बेबी फीडिंग रूम बनाया जाएगा और यात्रियों के विश्राम के लिए AC वेटिंग रूम होगा। पीने का पानी, शौचालय समेत अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी।
लंबे रूटों की बसों का संचालन होगा
चीका में बनने वाला नया बस स्टैंड व्यापारिक दृष्टि से भी अहम होगा। यहां से दिल्ली, लुधियाना जैसे रूटों पर अल सुबह बसों का संचालन होगा ताकि शाम तक व्यापारी वापस लौट सकें। यहां से हरिद्वार, माता वैष्णोदेवी जैसे धार्मिक स्थलों के लिए भी बसों का संचालन किया जाएगा।
इस बस स्टैंड पर बसें खड़ी करने के लिए 6 काउंटर बनाए जाएंगे। इस बस स्टैंड पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। लंबे रूट की बसें यहां से चलेंगी। इनमें चीका से दिल्ली, अमृतसर, हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य दूरदराज के इलाकों के रूट शामिल होंगे।
गुहला में बस स्टैंड नही आ रहा कोई काम
बता दें कि इस समय गुहला चीका में मौजूदा बस स्टैंड यात्रियों के कोई काम नहीं आ रहा है। यहां पर कोई बस नहीं आती है क्योंकि शहर के सभी मुख्य मार्गों को अस्थाई बस स्टैंड बना दिया गया है। वहीं इस बस स्टैंड के भवन की हालत जर्जर हो चुकी है।
PWD विभाग के XEN वरुण कंसल ने बताया कि चीका में पटियाला रोड़ पर बनने वाले नए बस स्टैंड के लिए करीब पौने 10 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। अब जल्द ही टेंडर लगाकर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।