Ambala News: हरियाणा में मूसलाधार बारिश से तबाही के बीच राहत भरी खबर, इस ज़िले से हरिद्वार, दिल्ली और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए फिर से बहाल हुई रोड़वेज सेवा
Ambala News: हरियाणा में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने कई जिलों में भयंकर तबाही मचाई है। खासकर चंडीगढ़ से सटे अंबाला में हालात सबसे ज्यादा खराब बने हुए हैं। यहां सड़कों पर जलभराव हो गया है और लोगों के घरों में पानी घुस गया है। ऐसे में अंबाला से कई मार्गों का सम्पर्क टूटा हुआ था लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर रोड़वेज डिपो ने अंबाला से दूसरी जगहों के लिए बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है।
अंबाला डिपो के महाप्रबंधक अश्वनी डोगरा ने बताया कि डिपो की सभी 211 बसों को सड़कों पर उतार दिया गया है। सबसे अधिक बसों का संचालन दिल्ली व चंडीगढ़ मार्ग पर हो रहा है। इसके अलावा अंबाला कैंट बस अड्डे से पटियाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट की तरफ बसों का संचालन शुरु कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यमुनानगर, हरिद्वार, धर्मशाला,कटरा, मनाली व बैजनाथ की तरफ भी बसों को रवाना किया गया है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाली बसों पर निगरानी रखने के लिए रोड़वेज कर्मचारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है ताकि आकस्मिक होने वाली आपात स्थिति पर समय रहते काबू पाया जा सकें।
लखनऊ के लिए चली बसें
डिपो महाप्रबंधक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ जाने वाली बसें पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी थी। ट्रेनों के बंद होने से बस अड्डे पर बरेली व लखनऊ जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ हो गई थी। इसलिए अब चार बसों को इस मार्ग पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं। दो बसों को बुधवार सुबह अंबाला कैंट बस अड्डे से रवाना किया गया।
हिसार मार्ग पर रूट डायवर्ट से संचालित
अश्विनी डोगरा ने बताया कि अंबाला से वाया कैथल होकर हिसार जाने वाला रूट अभी भी जलभराव की वजह से प्रभावित हैं। इसलिए कैथल जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया गया है। इन बसों को अंबाला कैंट-पिपली और कुरुक्षेत्र मार्ग से कैथल की तरफ भेजा जा रहा है।
ट्रेनें प्रभावित
अंबाला से दिल्ली और अमृतसर के लिए ट्रेनों का संचालन जारी है, लेकिन अंबाला-कालका और सहारनपुर का रेल मार्ग अभी पूरी तरह से बाधित है। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि वीरवार को ट्रेन नंबर 22447 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन चंडीगढ़ तक होगा और यहीं से ट्रेन नंबर 22448 ऊना हिमाचल-नई दिल्ली वंदे भारत वापसी में चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 12688 का संचालन 14 जुलाई को सहारनपुर से होगा।
रद्द ट्रेनों की सूची
बुधवार यानी आज जो ट्रेनें रद्द रहेगी, उनमें ट्रेन नंबर 12006, 14332, 22447, 04593, 14795, 06998, 12046, 04568, 06997, 14796, 04689, 19412, 04594, 14331, 04147, 04501, 14522, 14682, 14332, 14712, 12054, 14711, 12053, 14521, 04502, 14504, 22452, 14508, 04524, 12058 शामिल हैं।
वीरवार को रद्द रहेगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 04593 अंबाला-अंब अंदौरा, 06998 दौलतपुर चौक-अंबाला, 04568 नंगलडैम-अंबाला, 06997 अंबाला-दौलतपुर चौक, 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती व 04594 अंब अंदौरा-अंबाला रद्द रहेगी।