आमजन को महंगाई का एक और झटका, Delhi- NCR में बढ़े CNG के दाम; यहां देखें नए रेट
Delhi News: पेट्रोल- डीजल की आसमान छूती कीमतों से जूझ रहे लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। दिल्ली- NCR में रहने वाले लोगों को अब CNG गैस खरीदने के लिए अब अपनी जेब और ढीली करनी होगी। बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में चुपके से सीएनजी गैस की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।
IGL की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, CNG के नए रेट 23 अगस्त से लागू हो गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में CNG का नया रेट 74.59 रूपए प्रति किलो हो गया है। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी और हापुड़ में भी सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।
इन शहरों में CNG की नई क़ीमत
दिल्ली से सटे नोएडा में भी CNG की कीमत में प्रति किलो 3 रूपए की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद नया रेट 80.20 रूपए प्रति किलो हो गया है। वहीं ग्रेटर नोएडा में भी 2 रूपए की बढ़ोतरी के बाद सीएनजी गैस का नया रेट 79.20 रूपए प्रति किलो हो गया है।
वहीं गाजियाबाद में भी सीएनजी गैस की कीमत में दो रूपए की बढ़ोतरी के बाद नया रेट 79.20 रूपए प्रति किलो हो गया है। हरियाणा के रेवाड़ी में CNG के दाम में बढ़ोतरी के बाद नई कीमत 82.20 रूपए हो गई है। हापुड़ में सीएनजी 79.20 रूपए प्रति किलो मिल रही है।
जुलाई में कम हुई थी कीमत
गौरतलब है कि आम जनता को महंगी CNG से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने जुलाई में सीएनजी की कीमत तय करने के मानकों में बदलाव किया था। इस कारण दिल्ली समेत कई राज्यों में सीएनजी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।