Assam Rifles 2025: असम राइफल्स में खिलाड़ियों  के लिए निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Assam Rifles 2025: नौकरी की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों  के लिए अच्छी खबर है। असम राइफल्स तलवारबाजी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स जैसे खेलों के खिलाड़ियों को भर्ती कर रहा है। अगर आप भी इस रैली में शामिल होना चाहते हैं, तो आवेदन सकते हैं। आवेदन लिंक ऑफिशियल वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर खुला हुआ है।

आवेदन की तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि 16 अगस्त

आवेदन की आखिरी तिथि 15 सितंबर

योग्यता

उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। पढ़ाई के साथ खेल योग्यता होनी भी जरूरी है। वो खिलाड़ी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता, राष्ट्रीय प्रतियोगिता, इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट, राष्ट्रीय खेल , स्कूल गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया विंटर गेम्स में भाग लिया वो इस रैली में सम्मिलित हो सकते हैं।

एज लिमिट

आयु- न्यूनतम 18 वर्ष से 23 वर्ष तक

आवेदन शुल्क

सामान्य ओबीसी अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

कुल पद

69 पद

Assam Rifles Bharti

स्पोर्ट्सवैकेंसी
बॉक्सिंग06
फुटबॉल09
शूटिंग04
ताइक्वांडो08
कराटे10
सेपकटकरा02
तलवारबाजी05
बैडमिंटन04
पेनकैक10
एथलेटिक्स11
कुल69

Leave a Comment