nigamratejob-logo

हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना का हुआ विस्तारीकरण, अब इतनी आय वालों को भी मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज फतेहाबाद में राज्यस्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे।
 | 
हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना का हुआ विस्तारीकरण

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज फतेहाबाद में राज्यस्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण योजना का शुभारंभ किया और विश्वास जताते हुए कहा कि प्रदेश की एक बड़ी आबादी को इस योजना से लाभ होगा।

अब 3 लाख आय वाले परिवारों को मिलेगा लाभ 

आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का शुभारंभ करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस योजना में अब 3 लाख रुपए सालाना आय वाले लोगों के कार्ड बन सकेंगे। इसका पोर्टल कल से खुलेगा। इससे पहले योजना में 1 लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय वालों को ही लाभ मिल रहा था। 

विरोधियों पर किया कटाक्ष

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ नासमझ लोग कटाक्ष करते है कि इसको क्या पता इसका कौन सा परिवार है, लेकिन हरियाणा के करोड़ों लोग मेरे परिवार हैं। फैमिली ID हमने बनवाई, सब की जन्मथिति मेरे पास है, सबको मैं जन्मदिन की बधाई भिजवाता हूं।

उन्होंने कहा कि आलोचनाएं होती रहती हैं, छोटी सोच के लोग कुछ भी कहें, लेकिन प्रदेश की सेवा करने का लक्ष्य सामने है। भ्रष्टाचार खत्म करना और विकास कराना हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम जिस माटी में, देश प्रदेश में रहते हैं, उसमें मिल कर और भाईचारा बना कर रहना है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी