Breaking News: NCP अध्यक्ष पद से शरद पवार का इस्तीफा, बगावत की अटकलों के बीच बड़ा फैसला
महाराष्ट्र में सियासी उथल पुथल के बीच वरिष्ठ राजनेता शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है।
Updated: May 2, 2023, 13:26 IST
| Breaking News: महाराष्ट्र में सियासी उथल पुथल के बीच वरिष्ठ राजनेता शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। खबरें थी कि राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और उनके भतीजे अजित पवार के बीच तनातनी जारी थी। एनसीपी की गठन पवार ने साल जून 1999 में कांग्रेस से अलग हो कर किया था।
भारतीय जनता पार्टी के साथ जानें के कयास
बीते कई दिनों से खबरें थीं कि अजित का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने का मन बना रहे हैं। कहा जा रहा था उन्होंने इस संबंध में सीनियर पवार को भी बताया था, लेकिन बात नहीं बनी। हाल ही में खुद अजित ने भी एनसीपी छोड़ने से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन सीनियर पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने सियासी भूचाल की बात कहकर अटकलों को हवा दे दी थी।