BSF Recruitment : बीएसएफ में इन पदों पर निकली भर्ती , जाने पूरी डिटेल

BSF Recruitment : बीएसएफ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बीएसएफ की ओर से हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर एवं रेडियो मैकेनिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन की तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि 24 अगस्त 2025

आवेदन की आखिरी तिथि 23 सितंबर 2025 

योग्यता

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ इंटरमीडिएट 12th कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो या उम्मीदवार ने मैट्रिक के साथ संबंधित ट्रेड में 2 वर्षीय ITI सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

आयु

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु वर्ग के अनुसार- अनरिजर्व की 25 वर्ष, ओबीसी की 28 वर्ष और एससी, एसटी की 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयनित होने के लिए तीन चरणों से होकर गुजरना होगा। पहले चरण में उम्मीदवारों को पीएसटी एवं पीईटी में भाग लेना होगा। इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में भाग लेना होगा। अंत में उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन, डिक्सन टेस्ट और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट, केवल एचसी(आरओ) के लिए और विस्तृत/ समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (डीएमआर/ आरएमई) में भाग लेना होगा।

Leave a Comment