केन्द्र सरकार की गन्ना किसानों को बड़ी सौगात, FRP दाम में बढ़ोतरी का ऐलान
Delhi News: केन्द्र सरकार की ओर से गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकार ने गन्ने के FRP को बढ़ाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. इस बढ़ोतरी के बाद अब गन्ना किसानों को गन्ने की फसल पर 10 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा दाम मिल सकते हैं. इस ऐलान के बाद किसानों को 305 रु/क्विंटल से बढ़कर 315 रु/क्विंटल FRP दाम मिल सकते हैं.
मंजूरी दिए जाने के बाद कैबिनेट और CCEA की ब्रीफिंग में सरकार इस बात का ऐलान कर सकती है. इसके जरिए सरकार चुनावों से पहले किसानों के लिए बड़ी राहत देने की योजना बना रही है.
सरकार के इस फैसले से 5 करोड़ से ज्यादा गन्ना किसान और इस पर आश्रित लोगों को फायदा होगा. चीनी मिलों और संबंधित सहायक गतिविधियों में करीब 5 लाख किसान जुड़े हुए हैं.
क्या होता है FRP प्राइज
FRP वह न्यूनतम मूल्य है, जिस पर चीनी मिलों को किसानों से गन्ना खरीदना होता है. कमीशन ऑफ एग्रीकल्चरल कॉस्ट एंड प्राइसेज (सीएसीपी) हर साल अपनी ओर से FRP के लिए सिफारिश करता है.
सीएसीपी गन्ना सहित प्रमुख कृषि उत्पादों की कीमतों के बारे में सरकार को अपनी ओर से सिफारिश भेजती है. इस सिफारिश पर विचार करने के बाद सरकार उसे लागू करती है. सरकार गन्ना (नियंत्रण) आदेश, 1966 के तहत एफआरपी तय करती हैं. FRP में बढ़ोतरी से सीधा फायदा किसानों को होता है. किसानों को गन्ना बेचकर ज्यादा दाम मिलते हैं.
2022-23 में क्या थे दाम
इससे पहले सरकार ने अगस्त 2022 में गन्ने के FRP दाम में बढ़ोतरी की थी. तब सरकार ने 15 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर इसे 305 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया था.