nigamratejob-logo

हरियाणा में NH-44 पर मची अफरातफरी, ओवरब्रिज पर तेजाब से भरा टैंकर लीक

 | 
हरियाणा

Breaking News: हरियाणा में दिल्ली- चंडीगढ़ NH-44 पर कुरूक्षेत्र और करनाल के बीच गांव समानी के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब यहां ओवरब्रिज पर तेजाब से भरा टैंकर लीक हो गया। राहगीरों ने लीकेज की सूचना तुरंत प्रभाव से पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया। वहीं जब ट्रक से केमिकल लीक होने के कारण जब फायर ब्रिगेड ने उस पर स्प्रे किया तो वहां विजिबिल्टी काफी कम हो गई और पुलिस को ट्रेफिक डायवर्ट करना पड़ा।

लीकेज पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने जैसे ही ट्रक पर स्प्रे किया तो 200 मीटर इलाके में घना कोहरा छा गया। फिलहाल ट्रक से लीकेज पर काबू नहीं पाया गया है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी