nigamratejob-logo

अभय चौटाला को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी पर दिग्विजय चौटाला ने दिया ये जवाब, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

 | 
haryana news

Haryana News: राजनीति में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। हरियाणा में कभी चौधरी देवीलाल के परिवार के नाम का सिक्का चलता है लेकिन राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते आज इन परिवारों के रिश्तों में इस कदर दरार पड़ चुकी है जिसे पाटना असंभव सा हो गया है। 

जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला आज रोहतक के दौरे पर थे और उन्होंने अभय चौटाला को विदेश से फोन पर धमकी मिलने के मामले पर जो जवाब दिया, उससे इस परिवार के रिश्तों में किस हद तक कड़वाहट बढ़ चुकी है, वो जगजाहिर हो रहा है। 

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि धमकी देने वालों को कौन धमकी दे सकता है। अंडरवर्ल्ड से धमकी देने की बातें पहले भी सुनने में आई है। धमकी देने वाला भी कोई उनका साथी ही होगा।

जजपा प्रधान महासचिव ने कहा कि अभय सिंह को धमकी मिलना कलयुग में एक नई ही कहानी है। हम तो बचपन से सुनते आ रहे हैं कि अभय चौटाला दूसरों को धमकाते हैं, उन्हें कौन धमकी दे सकता है। वहीं NDA के घटक दलों में इनेलो पार्टी को न्योता नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पार्टी की विचारधारा चौधरी देवीलाल की विचारधारा से अलग हो चुकी है। आज इस पार्टी में उन्हीं लोगों को तवज्जो दी जा रही है, जो ओमप्रकाश चौटाला के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते थे।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी