किसानों को मिली फसल बीमा राशि,37 हजार किसानों तक पहुँच गये 90 करोड़ रपये की राशी , सभी को मिलेंगा मुआवजा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को राहत दी गई फसल उत्पादक किसानों के खाते में सरकार ने अब 90 करोड़ जारी कर दिए हैं
जिले के 37,000 किसानों के खाते में बीमा कंपनी ने 125 करोड रुपए जारी करेंगे। जिसमें से अब 35 करोड़ जारी होने बाकी हैं यह गत वर्ष आए बीमें से 23 करोड रुपए अधिक हैं
पिछले साल खरीफ सीजन में जिन किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा से खराब हुई थी उनमें से अधिकांश किसानों को वीरवार दोपहर को बीमा जारी हो गया अब बच्चे हुए किसानों को अगले सप्ताह में बीमा जारी किया जाएगा बीमा कंपनी के अनुसार जिले में करीब 37 हजार किसानों के खाते में अब तक 9 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
शुरुआत में हुआ था विरोध अब हर वर्ष जारी होता है क्लेम फसल बीमा योजना 2015 में शुरू हुई शुरुआत में इसका बड़े स्तर पर विरोध हुआ था लेकिन
अब यह योजना किसानों के लिए लाभदायक हो गई है यूं कहें कि किसानों की खेती अब जोखिम मुक्त हो गई हर वर्ष खरीफ सीजन में किसानों के खाते में रुपये आ रहे है।
गत वर्ष फसल बीमा योजना के 102 करोड़ का क्लेम जारी हुआ। इसको पहले 2017,2019 व 2020 में भी किसानों को फसल खराब होने पर कंपनी ने मुआवजा जारी किया
बीमा के क्लेम ने किसानों के भरे घाव
गत वर्ष जिले में अत्यधिक बारिश में फसल को बहुत अधिक नुकसान हुआ। इससे किसानों की अधिक तंगी आ गई। खासकर कपास की फसल कक अधिक बारिश से नुकसान हुआ।
किसानों को लगा कि इस मुसीबत से उभरना आसान नही है। लेकिन अब जिन किसानों ने नरमे की फसल का बीमा करवाया हुआ था। उन किसानों के खाते में रुपये आने शुरू हो गए। ये रुपये किसानों को औसत उत्पादन कम होने पर जारी किए है।
गांव के सभी किसानों को सामान रुपये मिल रहे है। इसके लिए कंही पर अधिकारियों व राजनेताओं के पास जाना पड़ा। गांव धांगड़ के किसान सुंदर ने बताया कि उन्हें तो उम्मीद ही नही थी, लेकिन अब उनके खाते में 15 हजार रुपये प्रति एकड़ क्लेम आ गया । इसी तरह गांव बड़ोपल के राजीव भावु ने बताया कि उन्हें सरकार प्रति एकड़ 21 हजार रुपये का क्लेम दिया है।