Gangster Goldy Brar : लारेंस बिश्नोई के करीब गोल्डी बराड़ ने पूर्व सरपंच से मांगी डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती
Latest News Updates: लारेंस बिश्नोई के नजदीकी गोल्डी बराड़ से जुड़ा एक मामले में हरियाणा के करनाल जिले के गांव सांभली के पूर्व सरपंच से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पूर्व सरपंच से मोबाइल फोन पर कॉल करके उनसे डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। फिरौती का फोन करने वाले ने अपने नाम के रूप में गोल्डी बराड़ बताया है और धमकी दी है कि यदि रंगदारी नहीं मिली तो उन्हे जान से मारने की धमकी दी है। करनाल के सेक्टर 32-33 पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर एक केस दर्ज किया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कनाडा में हो सकता है गोल्ड बराड़
Goldy बराड़ के बारे में बताया जा रहा है कि वह वर्तमान में कनाडा में रहता हुआ बताया जा रहा हैं।उसके वहा रहते हुए भी भारत में गैंग चल रही है। गोल्डी गैंगस्टर, जो पंजाब के मुक्तसर साहिब से हैं, लारेंस बिश्नोई के बहुत करीबी माने जाते हैं। उन पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी आरोप है। उन पर हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली और कई अन्य अपराधिक केस दर्ज हैं।
करनाल के सेक्टर 7 में निवासी बृजभूषण ने बताया कि वह तरावड़ी अनाज मंडी में काम करते हैं और पहले गांव सांभली के सरपंच रह चुके हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 23 जून को उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आई हैं। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने अपना नाम गोल्डी बराड़ रखा है। उसके बाद उन्होंने बताया कि उससे डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। साथ ही,उन्होंने बताया की अगर मांगी गई राशि नहीं दी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
बाद में मैसेज भी किए
बताया जा रहा है कि मोबाइल पर कॉल की गई है और इसके साथ ही धमकी देने वाले ने मैसेज भी भेजे हैं। उसने पुलिस से उसकी और उसके परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने पूर्व सरपंच से उस नंबर की जानकारी ली है, जिससे धमकी मैसेज आया है।