7th pay commission: 7th Pay Commision को लेकर आए बड़ी खुशखबरी, नोटिफिकेशन हुआ जारी अबकी बार इतनी मिलेगी सैलरी

7th pay commission: केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके बाद कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा फायदा मिल रहा है। मोदी सरकार ने जनवरी महीने में मिलने वाले महंगाई भत्ते की घोषणा की है लेकिन अब पेंशनरों को मिलने वाली पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी की गई है। साथ ही इस बार पेंशनरों के खाते में पूरे 15,144 रुपये अलग से आएंगे। आइए आपको बताते हैं कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं।
15,144 रुपये मिलेंगे
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपये है और उन्हें 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसमें आपको 13,251 रुपये का फायदा हो रहा है। महंगाई भत्ता 4 फीसदी की दर से बढ़ाने पर 1262 रुपए की बढ़ोतरी होगी। सालाना आधार पर इसकी गणना करने पर आपके खाते में 15,144 रुपए आएंगे।
एरियर का भी पैसा मिलेगा
मार्च में नए महंगाई भत्ते की घोषणा के साथ ही दो माह के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। इसमें जनवरी 2023 और फरवरी 2023 के बढ़े हुए डीए का भुगतान शामिल है। यानी मार्च की पेंशन के साथ 1262-1262 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।
सरकार बढ़ा सकती है एचआरए
केंद्र सरकार ने हाल ही में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए मिलेगा। इसे बढ़ाने के बाद सरकार हाउस रेंट अलाउंस भी बढ़ाने जा रही है। HRA को लेकर सरकार जल्द ही ऐलान करने वाली है।
एचआरए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी
आपको बता दें कि इस बार सरकार हाउस रेंट अलाउंस में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। मौजूदा समय में कर्मचारियों को 27 फीसदी की दर से एचआरए मिल रहा है। यानी यह बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा। सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 50 फीसदी करने पर यह 30 फीसदी होगा।