nigamratejob-logo

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारीयों के लिए DA Hike को लेकर सामने आई बड़ी खबर, इस तारीख को हो सकता है ऐलान

केंद्रीय कर्मचारीयों के लिए बड़ी खबर सामने आई है . सरकारी कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ने वाला है. केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए अगले 15 द‍िन बेहद खास रहने वाले हैं.
 | 
केंद्रीय कर्मचारीयों के लिए DA Hike को लेकर सामने आई बड़ी खबर, इस तारीख को हो सकता है ऐलान

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारीयों के लिए बड़ी खबर सामने आई है . सरकारी कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ने वाला है. केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए अगले 15 द‍िन बेहद खास रहने वाले हैं. इन 15 द‍िनों में सरकार की तरफ से महंगाई भत्‍ता / महंगाई राहत (DA / DR) में बढ़ोतरी का ऐलान क‍िये जाने की पूरी उम्‍मीद है. दरअसल, अब तक के पैटर्न पर नजर डालें तो केंद्रीय कैब‍िनेट की दशहरे से पहले होने वाली मीट‍िंग में डीए बढ़ोतरी की घोषणा कर दी जाती है.

15 अक्‍टूबर से 24 अक्‍टूबर के बीच हो सकती है घोषणा

द‍िवाली से पहले केंद्रीय कर्मचार‍ियों को बढ़ा हुआ पैसा दे द‍िया जाता है. सूत्रों का दावा है क‍ि 15 अक्‍टूबर से 24 अक्‍टूबर के बीच इस बार भी डीए बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. इस बार दशहरा 24 अक्‍टूबर को है. यानी 24 अक्‍टूबर से पहले डीए हाइक की पूरी उम्‍मीद है. इस बार डीए में 3 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िये जाने की उम्‍मीद है. फ‍िलहाल केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 42 प्रत‍िशत की दर से डीए म‍िल रहा है. इस बार यह बढ़कर 45 प्रत‍िशत हो सकता है. हालांक‍ि केंद्रीय कर्मचारी 4 प्रत‍िशत डीए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

47 लाख केंद्रीय कर्मचार‍ियों को होगा फायदा

इस बार केंद्रीय कर्मचार‍ियों को बढ़े हुए डीए का फायदा 1 जुलाई से द‍िया जाएगा. यानी कर्मचार‍ियों को सरकार की तरफ से तीन महीने के डीए के साथ अक्‍टूबर की बढ़ी हुई सैलरी दी जाएगी. यानी सैलरी के साथ जुलाई, अगस्‍त और स‍ितंबर के डीए एर‍ियर का भी भुगतान होगा.

करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचार‍ियों को लाभ

इस बढ़ोतरी का फायदा करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचार‍ियों और 68 लाख पेंशनर्स को म‍िलेगा. बढ़े हुए डीए से केंद्रीय कर्मचार‍ियों को बढ़ती महंगाई से राहत म‍िलने की उम्‍मीद की जा रही है.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी