7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA बढ़ा, मार्च में मिलेंगे 90 हजार रुपये
7th Pay Commission: होली के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने जमकर मस्ती की। अगर आप भी बढ़ी हुई सैलरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके खाते में बड़ी रकम आने वाली है। केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए हाइक) बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
कितनी बढ़ सकती है सैलरी?
7वें वेतन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के बाद अगर किसी कर्मचारी का वेतन रु. 30,000, तब उनका सकल वेतन लगभग रु। बढ़ सकता है। 10,800। वहीं अगर सचिव स्तर की बात करें तो कर्मचारियों के सालाना वेतन में 90 हजार रुपये या इससे ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है।
पेंशन भी बढ़ेगी
इसके साथ ही डीआर बढ़ने से कर्मचारियों की पेंशन भी बढ़ने वाली है। पेंशनरों का डीआर 42 फीसदी हो तो इन लोगों को हर महीने 14868 रुपए मिलेंगे। इसका फायदा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा।
2 माह का पैसा एरियर के रूप में दिया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च के वेतन में दिया जाएगा। साथ ही कर्मचारियों को एरियर के रूप में जनवरी व फरवरी माह का वेतन मिलेगा। अगर आपकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो इस हिसाब से आपका डीए 720 रुपये प्रति माह बढ़ जाएगा। वहीं जब आपको 2 महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा तो आपके खाते में 1440 रुपये और आएंगे।
महंगाई के हिसाब से DA बढ़ता है
श्रम मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार डीए की गणना उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती हैं। देश में महंगाई कैसे बढ़ रही है? तदनुसार, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाती है। फिलहाल सरकार ने जनवरी महीने में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।