7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन मिलेगा 10500, जानें पूरा हिसाब
7th Pay Commission DA Hike Calculation: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही एक खुशी की खबर मिल सकती है। एक मार्च को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग में जनवरी 2023 में बढ़े DA को लेकर फैसला लिए जाने की संभावना है। मार्च से कर्मचारियों को उनके बढ़े हुए DA और एरियर दोनों का लाभ मिल जाएगा। AICPI के आंकड़ों के मुताबिक DA में 4 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। जनवरी 2023 से यह डीए बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में इसका लाभ मिलेगा।
52 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
बता दें की केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ ही जनवरी और फरवरी दोनों माह का DA मिलेगा। AICPI आंकड़ों से साफ हो गया है कि इस बार DA में 4 % की बढ़ोतरी होगी। इसका लाभ 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम (JCM) के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा कहते हैं 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलने वाला DA अभी 38 प्रतिशत है, जो इस बार बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
आपको बता दें कि 7th Pay Commission के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के DA और पेंशनर्स के DA की कैलकुलेशन बेसिक सैलरी के आधार पर की जाती है। उदाहरण जैसे -अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25,000 रुपये है तो उसे 25,000 रुपये पर 42% DA मिलेगा। यानी 25,000 का 42 प्रतिशत डीए DA 10,500 रुपये हुआ। इसी के आधार पर बाकी केंद्रीय कर्मचारियों के भी डीए में बढ़ोतरी होगी।
जानिए कैलकुलेशन
Level 1 Basic pay : 18000 रुपये
42% DA यानी 7560 रुपये प्रति महीना
Level 1 Basic pay : 25000 रुपये
42% DA यानी 10500 रुपये महीना
सैलरी में आएगा इतना अंतर
7वें वेतन आयोग में अभी तक 38 % के हिसाब से DA का भुगतान होता है। 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को अभी 6840 रुपए महंगाई भत्ता मिलता है। लेकिन, बढ़ने के बाद महंगाई भत्ते के रूप में 7560 रुपए मिलेंगे। वहीं, 25000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को फिलहाल 9500 रुपए मिलते हैं, जो बढ़ने के बाद 10500 रुपए हो जाएंगे।