nigamratejob-logo

आखिर क्या है बलराम तालाब योजना, सरकार इस साल तालाब निर्माण के लिए किसानों को देगी करोड़ों की सब्सिडी, जाने कौन उठा सकता है लाभ

सरकार किसानों के समृद्धि और विकास के लिए बलराम तालाब योजना मद्यप्रदेश के तहत इस वर्ष...
 | 
Balaram Talab Scheme

Balaram Talab Scheme: सरकार किसानों के समृद्धि और विकास के लिए बलराम तालाब योजना मद्यप्रदेश के तहत इस वर्ष 1818 तालाबों का निर्माण करने जा रही है जिसके लिए किसानों को  श्रेणी अनुसार 16  करोड़ की सब्सिडी वितरित करेगी। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बलराम तालाब के यह लक्ष्य जिलेवार एवं वर्गवार विभाजित किए गए हैं।

  आपको बता दें की भारत के गांवों में किसानों की जिद से बनाए जा रहे बलराम तालाब इसी समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं। राष्ट्रीय कृषि विभाग की इस योजना में ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ के अंदर इंटरवेशन के तहत प्रदेश में वर्ष 2023-24 के लिए बलराम तालाबों का 80 प्रतिशत संशोधित लक्ष्य तय किया गया है और इसके अंतर्गत किसानों को लगभग 16 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा। आइए इस योजना के बारे में जानते हैं। 

क्या है बलराम तालाब की योजना का उदेश्य

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बलराम तालाब के यह लक्ष्य जिलेवार एवं वर्गवार विभाजित किए गए हैं। प्रदेश में इस वर्ष कुल 1818 बलराम तालाब बनाए जाएंगे, जिसके लिए कृषकों को कुल 15 करोड़ 99 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। यह योजना सामान्य वर्ग, एसटी, और एससी के किसानों के लिए विभिन्न वर्गवार लक्ष्यों के साथ प्रस्तुत की गई है। नीचे दिए गए तालिका में विवरण देखें:

वर्ग बलराम तालाबों की संख्या अनुदान राशि (लाख रुपए) 

सामान्य वर्ग 1091 872.80 

एसटी वर्ग 380 380 

एससी वर्ग 347 347

इसमें स्पष्ट होता है कि बलराम तालाब के लिए कुल 1599 लाख 80 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इससे संबंधित अनुदान के तर्कशास्त्रीय विवरण के लिए नीचे दिए गए नियमों का पालन किया जाएगा:

क्या हैं बलराम तालाब के लिए अनुदान के नियम 

सामान्य वर्ग के किसानों को लागत का 40 फीसदी या अधिकतम 80 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। 

लघु सीमांत कृषकों को लागत का 50 फीसदी या अधिक 80 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

अजजा वर्ग के किसानों को लागत का 75 फीसदी या अधिकतम 1 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी