बिजली उपभोक्ताओं ध्यान दें! अब तुरंत समाधान के लिए विभाग ने जारी किए मोबाइल नंबर, अभी करें मोबाइल में सेव
हरियाणा बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा का ख्याल रखतें हुए एक नया कदम उठाया है. अक्सर शिकायतों को लेकर टोल फ्री नंबरों पर जूझते उपभोक्ताओं के समाधान के लिए निगम द्वारा नए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर संपर्क कर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और उनकी शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.
विभाग का दावा है कि इन नंबराें पर शिकायत करने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाएगा. कई बार हेल्पलाइन नंबर बिजी होने के कारण उपभोक्ता को अपनी समस्या बताने में परेशानी पेश आती है.
इसके लिए बिजली निगम की तरफ से नए मोबाइल नंबर जारी किए हैं. 9315609677, 9357912959 और 9467870224 पर उपभोक्ता शिकायत कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन मोबाइल नंबरों पर WhatsApp के जरिए भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसमें उपभोक्ता को रिप्लाई भी दिया जाएगा.