SBI बैंक उपभाक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब घर बैठे मिलेगी बैंकिंग सर्विस; जानिए कैसे ?
SBI (State Bank of India) ने एक नई पहल शुरू की है जिसका उद्देश्य ग्राहकों को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। इस पहल के तहत, SBI ने 'मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस' का शुभारंभ किया है। इस डिवाइस के माध्यम से, बैंक ग्राहक विभिन्न बैंक सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे। SBI के चेयरमैन, दिनेश खारा ने इस पहल का मकसद वित्तीय समावेश को सशक्त करना और आम लोगों तक आवश्यक बैंक सेवाएं पहुंचाना बताया है।
इस पहल के तहत, प्रारंभ में पांच बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा, जैसे कि कैश विदड्रॉल, कैश डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर , बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट। इन सेवाओं का उपयोग SBI के Customer Service Points (CSP) एजेंट्स के माध्यम से किया जा सकेगा, और इससे विभिन्न वर्गों के ग्राहकों, जैसे कि स्वास्थ्य समस्याओं के सामने आने वाले, सीनियर सिटिजन्स और विकलांग ग्राहकों को खास फायदा होगा।
खारा ने बताया कि इन सेवाओं का प्रायोजन 75 प्रतिशत से अधिक CSP एजेंट्स पर होगा। इसके साथ ही बैंक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत नामांकन, खाता खोलना, और कार्ड-आधारित सेवाओं की शुरुआत करने की योजनाएं बना रहा है।
इस पहल का उद्देश्य है कि बैंकिंग सेवाएं लोगों के पास आसानी से पहुंचे और सुविधाजनक बने। यह तकनीक करोड़ों ग्राहकों को सुविधाजनक और डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्रदान करेगी। इससे बैंक उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा होगा।