nigamratejob-logo

Biometric Attendance System : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में टीचरों को सरकार ने दिया झटका, इस नए आर्डर ने बढाई परेशानी, यहां देखें पूरी खबर

हरियाणा के सरकारी स्कूलों से तफरी मारने वाले टीचरों को सरकार ने झटका दिया है।
 | 
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में टीचरों को सरकार ने दिया झटका, इस नए आर्डर ने बढाई परेशानी, यहां देखें पूरी खबर

Biometric Attendance System : हरियाणा के सरकारी स्कूलों से तफरी मारने वाले टीचरों को सरकार ने झटका दिया है। सरकार ने अब ऑफिसों में आधार इन्बिल्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (AEBAS) सिस्टम को अनिवार्य कर दिया है। बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं लगाने वाले कर्मचारी एब्सेंट पाए जाएंगे।

ऑर्डर में दिया गया निर्देश 

बता दें कि एलिमेंट्री एजुकेशन के डायरेक्टर की ओर से जारी ऑर्डर में लिखा गया है कि यदि स्कूल या ऑफिस में बायोमेट्रिक मशीन खराब हो जाती है तो तुरंत ही संबंधित इंचार्ज को इसकी सूचना मुख्यालय में देनी होगी, जिसके बाद मशीन को सही कराया जाएगा।

nggh

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी