nigamratejob-logo

BPL Card Scheme : क्या है बीपीएल कार्ड योजना, नागरिकों के लिए क्या है योजना की पात्रता, यहां चैक करें पूरी डिटेल्स

 | 
BPL Card Scheme

BPL Card Scheme : लोगों को रहन सहन,खानपान,शिक्षा आदि सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र व सभी राज्य सरकार मिलकर कोई न कोई योजना चलाती रहती है उनमे से एक है बीपीएल राशन कार्ड योजना जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए चलाई गई है।

जिसके तहत कम कीमत पर गरीब नागरिको को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हित कार्यों को बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है। 

इस योजना में 18 साल से काम आयु का नागरिक भी फायदा उठा सकता है और उसकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। वहीं इस योजना के लिए पात्र उमीदवार ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। 

BPL का पूरा नाम Below Poverty Line होता है यानी कि गरीबी रेखा से नीचे। यह राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो सरकार द्वारा निर्धारित की गई सभी पात्रता मापदंडों  को पूरा करते हुए गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

ऐसे परिवार बीपीएल राशन कार्ड प्राप्त करके अन्य राशन कार्ड की तुलना में सरकारी खाद्यान्नों की दुकानों से बहुत ही कम कीमत  पर खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं अलग-अलग राज्यों में इस कार्ड पर मिलने वाले राशन और उनकी कीमत का निर्धारण राज्य सरकारों के द्वारा किया जाता है।

बीपीएल राशन कार्ड जारी करने का उद्देश्य 

ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय होती जा रही है, जिसकी वजह से ऐसे परिवारों को अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ऐसे नागरिको की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

जिनमे से एक बीपीएल राशन कार्ड योजना भी है। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले नागरिकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है।

जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी गरीब परिवारों को कम कीमत पर खाद्य सामग्री प्रदान करना है ताकि उन्हें खाने-पीने से संबंधित किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।

बीपीएल राशन कार्ड के लाभ 

बीपीएल राशन कार्ड का उपयोग करके लाभार्थी अन्य राशन कार्ड की तुलना कम सब्सिडी रेट पर राशन प्राप्त कर सकते हैं।
बीपीएल राशन कार्ड के द्वारा लाभार्थी आवास योजना, छात्रवृत्ति योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
सभी बीपीएल धारक सरकारी बैंकों से अपने निजी कार्य के लिए बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त कर सकते है।
इसके उपयोग से लाभार्थी सरकारी अस्पतालों में कम खर्च पर अपना इलाज करा सकता है।
सरकारी पदों पर बीपीएल परिवारों के लोग आरक्षण प्राप्त कर सकते है

बीपीएल राशनकार्ड बनवाने के लिए पात्रता 

बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन करने वाला आवेदनकर्ता भारत का निवासी होना चाहिए.
आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है।
बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के आपका नाम बीपीएल राशन कार्ड सूची में शामिल होना जरूरी है।
बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों पहले से किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
आवेदनकर्ता का गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग में होना चाहिए तभी वह बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की योग्य होंगे।

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पहले आपको बीपीएल राशन कार्ड  बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में जान लेना चाहिए। 
परिवार के मुखिया एवं परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
पते के प्रमाण के लिए बिजली बिल, पानी का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र आदि। 

आवेदक का श्रमिक कार्ड या जॉब कार्ड 
ग्राम पंचायत या नगर पंचायत से अनुमोदन 
तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 
बैंक पासबुक की फोटो कॉपी 
बीपीएल सर्वे क्रमांक 
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी 

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रोसेस 

देश के सभी राज्यो में गरीबी रेखा से नीचे के वर्ग में आने वाले सभी पात्र परिवारों के लिए बीपीएल राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन इसके लिए पहले लाभार्थियों को आवेदन करता होता है। आप किसी भी राज्य से हो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन 2 तरीको से बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर बीपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

लेकिन कुछ ऐसे भी राज्य है। जहां केवल ऑफलाइन यानी राशन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों को खाद्य एंव रसद विभाग में जाकर बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना होगा। दोनों तरीको से आवेदन करने के बाद अगर आप बीपीएल राशन कार्ड प्राप्त करने के योग्य होंगे तो आपके नाम पर राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

बीपीएल कार्ड सम्बंधित जानकारी

बीपीएल का पूरा नाम क्या है
बीपीएल का पूरा नाम Below poverty line होता है जिसे हिंदी भाषा मे गरीबी रेखा के नीचे कहा जाता है।

बीपीएल राशन राशन कार्ड बनवाने के लिए आयु सीमा क्या है

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

बीपीएल राशन कार्ड के नागरिकों के लिए जारी किया जाता है?

देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी नागरिकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है।

बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाएं

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी वेबसाइट या फिर कार्यालय में जाकर बीपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आयु सीमा कितनी होती है

बीपीएल राशन कार्ड केवल उन नागरिकों को ही प्रदान किया जाता है जिनकी सालाना आय मात्र ₹20000 होती है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी