DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA/DR में छप्परफाड़ इजाफा, इतना फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, देखें पूर कैलकुलेशन

DA Hike: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते पर होली से पहले बड़ा अपडेट आया है। अब आने वाले दिनों में उनके DA/DR में छप्परफाड़ इजाफा होने जा रहा है। महंगाई भत्ते का आंकड़ों का ऐलान हो चुका है। अब बस मंजूरी बाकी है। आपको बता दें कि ये इजाफा जनवरी 2023 के लिए होगा। लेकिन, इसके भुगतान मार्च में होगा। वहीं, दो महीने का एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा। आपको जानकारी दें दे कि यह भत्ता 2.6 प्रतिशत बढ़ेगा।
नंवबर तक लगातार बढ़ा AICPI इंडेक्स
बता दें जुलाई से नंवबर तक AICPI इंडेक्स के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि, दिसंबर में इसमें गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन अक्टूबर और नवंबर का आंकड़ा समान रहा था। दिसंबर का आंकड़ा नवंबर के मुकाबले गिरकर 132.3 प्वाइंट पर पहुंच गया है। अक्टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 प्वाइंट पर था। वहीं सितंबर में 131.3, अगस्त में 130.2 और जुलाई में 129.9 था।
श्रम ब्यूरो करता है महंगाई भत्ते की गणना
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो की ओर से जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का अंग है।
महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा!
ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा 'दिसंबर, 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23 प्रतिशत बैठती है। लेकिन सरकार डीए में दशमलव को नहीं लेती। ऐसे में डीए में चार प्रतिशत अंक की वृद्धि हो सकती है। इसके बाद यह अब 42 प्रतिशत हो जायेगा।