राशनकार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की बढ़ी डेडलाइन, अब इस तारीख तक कर सकेंगे लिंक
Jun 17, 2023, 18:49 IST
| केंद्र सरकार ने राशन कार्ड के साथ आधार को लिंक करने के डेडलाइन फिर से बढ़ा दी है। पहले ये तारीख 30 जून, 2023 तक थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर, 2023 कर दिया गया है।
डिपार्टमेंट ऑफ फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन ने इस आदेश को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार एक से अधिक राशन कार्ड रखने पर रोक लगाने के मकसद से राशन कार्ड के साथ आधार को
लिंक करने पर जोर दे रही है। केन्द्र सरकार राशनकार्ड में होने वाले गड़बड़झाले पर पूरी तरह से अंकुश लगाना चाहती है ताकि पात्र व्यक्ति इस लाभ से वंचित न रह जाए।