Farmer 14th installment: किसानों को सरकार ने दे दी खुशखबरी, अब इस तारीख को अकाउंट में आ रही 2000 की 14 किस्त, लेकिन ये काम भी करवा लें फटाफट
Farmer 14th installment: किसानों को आखिरकार सरकार ने खुशखबरी दे ही दी है। किस्त को लेकर मोदी सरकार अब जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोगों के लिए खजाने का पिटारा खोलने जा रही है।
जानकारी मिली है की सरकार अब 14 किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को खुशखबरी देगी।
अब जल्द ही इस योजना की अगली यानि 2,000 रुपये की 14वीं किस्त खाते में ट्रांसफर कर सकती है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है।
हालांकि सरकार ने आधिकारिक तौर पर किस्त की राशि भेजने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में 30 अप्रैल 2023 का दावा तेजी से किया जा रहा है।
इससे पहले अगर आपने ई-केवाईसी का काम नहीं कराया तो तुरंत करवा लें। अगर यह काम नहीं करवाया तो किस्त का पैसा अटक जाएगा।
खाते में जल्द आएगी किस्त
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोगों के लिए तगड़ी सौगात देने जा रही है। अब जल्द ही यानि 30 अप्रैल तक 14वीं किस्त के 2,000 रुपये खाते में ट्रांसफर कर सकती है।
यह चर्चा तेजी से चल रही है, लेकिन सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोई ऐसा ऐलान नहीं किया है। इस किस्त का फायदा करीब 12 करोड़ किसानों को होगा।
सरकार ने किसानों से ई-केवाईसी का काम हर हाल में कराने की अपील की है। अगर आप ऐसा नहीं करवाते हैं तो फिर आपकी किस्त का पैसा रोक दिया जाएगा, जिससे नुकसान उठान पड़ेगा।
अगर आपने ई-केवाईसी का काम नहीं कराया तो फिर आप आराम से जनसुविधा केंद्र पहुंचकर यह काम आराम से करवा सकते हैं, जिसके लिए कोई दिक्कत नहीं होगी।
सरकार अब तक भेज चुकी है इतनी किस्त
मोदी गवर्नमेंट अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के खाते में 2,000 रुपये की 13 किस्तें ट्रांसफर कर चुकी हैं। अब किसानों को अगली यानि 14वीं किस्त का बड़े ही बेसब्री से इंतजार है।
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार सालाना 2,000 रुपये की तीन किस्त में 6 हजार रुपये अकाउंट में ट्रांसफर करती है।
सरकार का मकसद किसानों की आय बढ़ाना है, जिससे वह खेती को खाद्य बीज आराम से दे सके।