किसान भाई ध्यान दे! अगर पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा किया तो हो सकती है कानूनी कार्रवाई
किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी कुछ इसी उद्देश्य के साथ लॉन्च की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजे जाते हैं.
फर्जीवाड़ा किया तो खैर नहीं
हाल-फिलहाल में कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें कुछ किसान गलत डॉक्यूमेंट्स या जमीन दिखाकर पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे थे. बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो इस स्कीम में अप्लाई करने के पात्र नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी वे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त हो. अगर किसी ने गलती से पीएम किसान योजना लाभ लिया है तो उसको देर-सवेर पैसे लौटाने होंगे. इसके अलावा उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
बेनेफिशियरी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
>सबसे पहले आप पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें.
>आपको 'फॉर्मर कॉर्नर' का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
>रिफंड वाले ऑप्शन में जाएं।
>12 अंकों का आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर में से कोई एक डिटेल भरें।
>स्क्रीन पर फ्लैश हुआ कैप्चा कोड को दर्ज करें
>'गेट डेटा' वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंअगर आपको स्क्रीन पर 'You Are Not Eligible For Any Refund Amount' का मैसेज नजर आता है, तो आप सेफ हैं.>अगर आपको रिफंड का ऑप्शन नजर आ रहा है, तो आपको पैसे वापस करने होंगे.
यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.