nigamratejob-logo

हरियाणा के रेवाड़ी के जाटूसाना और कुरुक्षेत्र के चम्मू कलां में बनेगा कन्या महाविद्यालय, सरकार की मंजूरी

 | 
हरियाणा के रेवाड़ी के जाटूसाना और कुरुक्षेत्र के चम्मू कलां  में बनेगा कन्या महाविद्यालय, सरकार की मंजूरी

बैठक में जिला रेवाड़ी के जाटूसाना  में राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माण हेतु एजेंडे को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इस महाविद्यालय के निर्माण पर लगभग 13  करोड़ रुपये की लागत आएगी। 

कुरुक्षेत्र ज़िले के चम्मू कलां में भी लगभग 14  करोड़ रूपए की लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी।  

इसी प्रकार, शिक्षा के विकास में आधारभूत ढांचा को बढ़ावा देते हुए चरखी दादरी के बौंद कलां और झज्जर के दुजाना में भी राजकीय महाविद्यालयों के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।  लगभग 28  करोड़ रूपए की लागत से इन दोनों  परियोजनाओं का निर्माण किया जायेगा। 

जिला भिवानी के लोहारू विधानसभा क्षेत्र में  लगभग 22  करोड़ रुपये की लागत से 4 रेलवे अंडर ब्रिज  के निर्माण कार्य को भी मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही, लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से जिला रोहतक में रोहतक-भिवानी से बेरी-कलानौर-महम रोड पर लाहली-कलानौर स्टेशन के बीच 2-लेन रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी