बड़ी खुशखबरी! बेटियों को मोदी सरकार दे रही है हर महीने 4500 रुपये, फटाफट ऐसे उठाए लाभ
Kanya Sumangala Yojana: केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। अब अगर आपके घर में एक बेटी है, तो क्या उसे सरकार से हर महीने 4,500 रुपये मिलेंगे? ये विषय अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार द्वारा बेटियों के परिवारों को हर महीने 4,500 रुपये दिए जाएंगे। पीआईबी ने इस मैसेज की सच्चाई की जांच की है।
PIB ने किया ट्वीट
PIB फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्वीट में बताया है कि 'Sarkari Vlog' नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया है कि जिन परिवारों में बेटियां हैं, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा 'कन्या सुमंगला योजना' के तहत प्रतिमाह ₹4,500 दिए जाते हैं।
'Sarkari Vlog' नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया है कि जिनके परिवार में बेटियां हैं उन्हें 'कन्या सुमंगला योजना' के तहत केंद्र सरकार हर महीने ₹4,500 दे रही है #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 2, 2023
➡️ यह दावा फर्जी है
➡️ केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है | pic.twitter.com/D724QS7byI
फर्जी है ये दावा
पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है
क्या है कन्या सुमंगल योजना?
कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश राज्य में बालिकाओं के उत्थान को लक्ष्य रखती हुई एक अभिनव मौद्रिक लाभ योजना है। इस योजना के तहत, एक परिवार में दो बालिकाओं के अभिभावकों या माता-पिता को मौद्रिक सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना 25 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में शुरू की गई थी और कन्या सुमंगला योजना 2023 के तहत लागू होती है।
फेक मैसेज न करें किसी के साथ शेयर
केंद्र सरकार ने आगे कहा है कि इस तरह के मैसेज को किसी के साथ भी शेयर न किया जाए. इसके साथ ही अगर आपको सरकार से जुड़ी किसी भी योजना की जानकारी लेनी है तो फिर आपको सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही संपर्क करना चाहिए.
वायरल मैसेज का करा सकते हैं फैक्ट चेक
केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि इस तरह की फेक खबरों से दूर रहे और इन खबरों को किसी के साथ भी शेयर न करें. फिलहाल इस तरह की खबरों को आगे न बढ़ाएं. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.