nigamratejob-logo

Haryana news : हरियाणा में अब 10 रुपये में भरपेट मिलेगा खाना, इस जगह खुली अंत्योदय कैंटीन

हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, चण्डीगढ़ के सौजन्य से जिला झज्जर की पहली कैंटीन अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत एमईटी सिटी के से. 7 में प्रारंभ की गई।
 | 
हरियाणा में अब 10 रुपये में भरपेट मिलेगा खाना, इस जगह खुली अंत्योदय कैंटीन

Haryana news : हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, चण्डीगढ़ के सौजन्य से जिला झज्जर की पहली कैंटीन अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत एमईटी सिटी के से. 7 में प्रारंभ की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री सलोनी शर्मा, आईएएस, अति. उपायुक्त, जिला झज्जर मौजूद रही। इस अवसर पर उन्होंने रिलायंस कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर रिलायंस की ओर से उपस्थित संजय मलिक, उपनिदेशक, श्रम विभाग एवं रिलायंस की ओर से कर्नल रोमेल राज्याण ने अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर किया। श्रम विभाग की ओर से उपस्थित बलराज कुंडू, सहायक निदेशक तथा रिलायंस की ओर से राकेश सिन्हा ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया।

dfghd

इस अवसर पर बलराज कुंडू, सहायक निदेशक, श्रम विभाग ने अपने उद्बोधन में श्रम विभाग की ओर से संचालित की जा रही 22 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सभी श्रमिकों को जागरूक किया ।

उन्होने कहा कि अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत एमईटी सिटी सेक्टर 7 में जिला झज्जर की पहली भोजन कैंटीन का शुभारंभ किया जा रहा है जिसका उद्देश्य निर्माण श्रमिकों, औद्योगिक श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 10 रूपये की रियायती कीमत पर पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक और संतुलित भोजन उपलब्ध किया जाएगा। 

grgr

उन्होंने बताया कि इस कैंटीन का संचालन मीरा महिला समूह सीएलएफ झज्जर के माध्यम से किया जाएगा।

मुख्य अतिथि सुश्री सलोनी शर्मा, आईएएस, अति. उपायुक्त जिला झज्जर ने सर्वप्रथम अपने भाषण में सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि रिलायंस एवं श्रम विभाग का यह प्रयास प्रंशसनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा राज्य में 100 अंत्योदय आहार योजना कैंटीन खोलने की घोषणा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर की थी, उस 100 कैंटीन में से एक कैंटीन आज एमईटी सिटी सेक्टर 7 जिला झज्जर में में खोली जा रही है। उन्होंने बताया कि एमईटी क्षेत्र में लगभग 3000 से अधिक कामगार लोग कार्य में लगे हुए है तथा इस कैंटीन से उन सभी कामगारों को फायदा होगा। 

कार्यक्रम में एचएनआरएलएल झज्जर टीम से कार्यक्रम प्रबंधक आशीष, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अजय, ब्लॉक समन्वयक सुरेन्द्र, नरेश सोनी, अंकित देशवाल, शिवकुमार सिंह, रणधीर मलिक, मनीष राघव, सोमबीर सुखाला, अविनाश जायसवाल, शंकर चौधरी, संजय गुलाटी, नीलम सिंह, राजकुमार, अक्षय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एमईटी सिटी की ओर से उपस्थित कर्नल रोमेल राज्याण ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया तथा मंच का संचालन रिलायंस फाउंडेशन के लोकेश कापसे ने किया।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी