nigamratejob-logo

Haryana CM: हरियाणा CM ने की बड़ी घोषणा, श्रमिकों के बच्चों को स्कॉलरशिप के लिए मिलेंगे अब 10 हजार

 | 
Haryana CM, haryana,haryana news,haryana cm,haryana cm manohar lal khattar,haryana politics,haryana bjp,haryana cm news,haryana chief minister manohar lal khattar,haryana cm jan samvad,haryana tak,tak haryana,latest haryana,haryana videos,haryana cm video,manch in haryana,haryana news live,haryana election,haryana news today,haryana hindi news,haryana news update,haryana viral video,haryana latest news,haryana government,haryana result 2019

Haryana CM: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रमिकों के बच्चों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने लेबर वेलफेयर बोर्ड में अंश दाता श्रमिकों के बच्चों को स्नातक की पढ़ाई तक 10 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है। 

इससे पहले 8500 स्कॉलर शिप मिलती थी। BOCW बोर्ड के अन्तर्गत रजिस्टर्ड श्रमिकों और शिक्षा प्राप्त करने वाले उनके बच्चों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संवाद के दौरान यह घोषणा की।


जन संवाद के दौरान श्रमिकों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सीमित संसाधन होने पर भी सफल होने के हमारे सामने बहुत से उदाहरण हैं। हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से लेकर अब्राहम लिंकन तक ने सीमित संसाधनों के बाद सफलता पाई है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तर्ज पर हमने हरियाणा कौशल विकास मिशन बनाया है।सीएम ने कहा कि श्रमिक के शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों दी जाने वाली राशि हरियाणा सरकार ने 2500 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए मासिक कर दी है। 

श्रमिक परिवारों को कन्यादान स्कीम के तहत 3 बेटियों की शादी तक 51000 रुपए और 50000 रुपए शादी के प्रबंध के लिए हरियाणा सरकार देती है। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के तहत असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण में हरियाणा अव्वल है। अब तक 8,19,564 लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है। अंत्योदय आहार योजना के तहत 10 रुपए में उच्च गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करया जा रहा है।

हमारी संस्कृति में श्रमिकों महान शिल्पी विश्वकर्मा की संज्ञा दी गई है। केवल संगठित ही नहीं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है। हरियाणा में आज लगभग 25 फीसदी श्रमिक संगठित क्षेत्र में, 75 फीसदी श्रमिक असंगठित क्षेत्र में पंजीकृत हैं। श्रमिकों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार उनका दुर्घटना बीमा करा रही है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी