nigamratejob-logo

हरियाणा सरकार की बेटियों को सौगात, विवाह शगुन समेत कई योजनाओं की बढ़ाई राशि, देखें लिस्ट

हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना व अन्य योजनाओं के तहत दी जाने वाली न्यूनतम राशि में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है।
 | 
हरियाणा सरकार की बेटियों को सौगात

Haryana News: हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना व अन्य योजनाओं के तहत दी जाने वाली न्यूनतम राशि में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत लड़कियों को सम्मान देने और गरीब परिवारों की लड़कियों और विधवाओं/निराश्रित महिलाओं की खिलाड़ी बेटियों तथा अनाथ लड़कियों की शादी के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत पहले न्यूनतम 31 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती थी। 

उन्होंने बताया कि इस राशि में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर अब मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत न्यूनतम 41 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

योजना का लाभ लेने के लिए 6 महीने पूरे होने से पहले पोर्टल पर विवाहित जोड़े का विवाह का पंजीकरण कराना आवश्यक है। पंजीकरण होने के पश्चात ही विवाहित कन्या के माता-पिता को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का अनुदान का लाभ दिया जाएगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी