Haryana news : हरियाणा में 4000 प्ले वे स्कूल खोलेगी सरकार, बच्चों को मिलेगी लग्जरी सुविधाएं
Haryana news : हरियाणा में दो साल में 4000 प्ले-वे स्कूल और खोले जाएंगे। नए प्ले-वे स्कूल खोलने के लिए अब तक 2500 भवन चिन्हित किए जा चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में चार हजार प्ले-वे स्कूल संचालित हैं जिनमें 40 हजार बच्चों ने दाखिला लिया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को विशेष चर्चा कार्यक्रम के तहत आडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्ले-वे स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों के अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि तीन से छह वर्ष तक की आयु के बच्चों के संज्ञानात्मक और बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए प्ले-वे स्कूल खोले गए हैं।
इन स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक भोजन, खेल की सुविधाएं सहित अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। अभिभावकों के सुझावों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां -जहां बच्चों की संख्या अधिक है, वहां अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था करवाई जाए। अन्य आंगनबाड़ियों को भी प्ले-वे स्कूल में अपग्रेड किया जाए। इसके लिए उपायुक्त अपने जिलों के प्ले-वे स्कूलों का सर्वे करवाएं ताकि आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ समाज सेवकों ने भी प्ले स्कूलों की व्यवस्था में रूचि दिखाई है। जींद में राजपति ने अपने गांव में प्ले स्कूल को गोद लिया है और वे बच्चों की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए पौष्टिक भोजन भी देती हैं। झज्जर के गांव डीघल में ग्राम वासियों ने प्ले स्कूल के लिए 11 पंखें दिए हैं।