Haryana News: हरियाणा में अब 5 लाख रूपए तक का इलाज होगा फ्री, ऐसे करें इस योजना के लिए आवेदन
Haryana News: हरियाणा की मनोहर सरकार गरीब परिवारों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और इन्हीं में से एक आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश सरकार ने “आयुष्मान चिरायु योजना” की शुरुआत की है. इस योजना के जरिए ऐसे परिवारों को लाभ देने का फैसला लिया गया है, जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपए तक हैं. सरकार की इस योजना के तहत, 1 लाख 80 हजार रूपए सालाना आय वाले लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी जबकि 3 लाख तक आय वाले परिवारों से 1,500 रूपए प्रीमियम लेकर उन्हें चिरायु कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
आयुष्मान चिरायु योजना के लिए पात्रता
महिला और पुरुष दोनों ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.
आवेदनकर्ता की वार्षिक आय 3 लाख रूपए तक होनी चाहिए.
आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर होना चाहिए.
आयुष्मान चिरायु योजना से फायदा
इस योजना के तहत, हरियाणा सरकार सभी लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करा रही है. आयुष्मान चिरायु योजना (Ayushman Chirayu Yojana) से लाभार्थी 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज किसी भी सूचीबद्ध निजी अस्पताल में जा कर ले सकते हैं. ऑपरेशन, दवाइयां, टेस्ट और सभी प्रकार के खर्चे इसमें शामिल हैं जो अस्पताल में भर्ती होने के दौरान होंगे.
कैसे करें अप्लाई
इस योजना के तहत चिरायु कार्ड बनवाने के लिए CSC सेंटर, अंत्योदय सरल केंद्र, अटल सेवा केंद्र जाकर आयुष्मान चिरायु योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. आवेदन देने के लिए पोर्टल chirayuayushmanharyana.in पर जाएं और 1,500 रूपए शुल्क का भुगतान करें. रजिस्ट्रेशन हो जाने के 15 दिन बाद आप चिरायु कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आप योजना के लिए 15 अक्टूबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.