Haryana News: हरियाणा में मेयर कर सकेंगे ग्रुप C और D कर्मियों को सस्पेंड, जानें CM ने क्या दिए आदेश
Haryana News: हरियाणा की मनोहर सरकार ने शहरों की छोटी सरकार के लिए सत्ता का विकेंद्रीकरण करने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निगमों के मेयर को जेई सहित ग्रुप C और D कर्मियों को सस्पेंड करने का अधिकार दे दिया है.
गुरुवार को सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा निवास पर राज्य के नगर निगमों के मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर की एक बैठक बुलाई गई थी. इस मीटिंग के दौरान सीएम मनोहर लाल ने मेयर को जेई सहित ग्रुप C और D कर्मियों को सस्पेंड करने के लिए अधिकृत किया.
इसके अलावा, इस बैठक में मेयरों की प्रशासनिक स्वीकृति को 2.50 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 10 करोड़ रूपए करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मेयर एक बड़े क्षेत्र का चुना हुआ प्रतिनिधि होता है और हमारी सरकार ने पिछले नौ साल के दौरान पंचायती राज संस्थानों के लिए भी सत्ता का विकेन्द्रीकरण कर कई प्रकार के अधिकार दिए हैं.
मनोहर लाल ने कहा कि पहले की सरकारों में सत्ता का केन्द्रीकरण होता था, जबकि हमने सत्ता का विकेंद्रीकरण किया है. केंद्रीय वित्त आयोग तथा राज्य वित्त आयोग की तरफ से नगर निगमों को तीसरी तिमाही का लगभग 700 करोड़ रुपये आवंटित किया जाना है. मेयर अपने क्षेत्र के विकास कार्यों का अनुमान तैयार कर शीघ्र ही इसे सरकार को भेजें.