nigamratejob-logo

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्रामवासियों को बड़ी सौगात, 23 अवैध कॉलोनियों को किया नियमित, देखें लिस्ट

 | 
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्रामवासियों को बड़ी सौगात, 23 अवैध कॉलोनियों को किया नियमित, देखें लिस्ट

हरियाणा के गुरुग्राम जिले की 23 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। जिले के गुरुग्राम निगम क्षेत्र, फरुखनगर, पटौदी और सोहना क्षेत्र की अवैध कॉलाेनियों को नियमित किया गया है।

20 कॉलोनी पहले हो चुकी नियमित
इन कॉलोनियों के नियमित होने के बाद सड़क, सीवर और पेयजल तथा स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। इससे लाखों कॉलोनीवासियों को फायदा मिलेगा। 

बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम की ओर से कुल 35 कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। जिनमें से बीस कॉलोनियां पहले ही नियमित हो चुकी हैं। 15 कॉलोनियां नियमित होना बाकी है।

इन कॉलोनियों को किया गया नियमित
गुरुग्राम की न्यू पालम विहार फेज एक और दो, शंकर विहार और टेकचंद कॉलोनी (टेकचंद नगर एक्सटेंशन और शहीद भगत सिंह एंकलेव) भोंडसी की वाटिका कुंज एक्सटेंशन, शांति कुंज, कृष्णा कुंज, श्रीराम एंकलेव (गोवर्धन कुंज), राजेंद्र पार्क, अनाम कॉलोनी बी-22, पटौदी में आनंदपुर आश्रम कॉलोनी, धुनेला में अज्ञात कॉलोनी सी-4, सोहना की हरि कॉलोनी, अज्ञात कॉलोनी सी-13, एमटेक कॉलोनी एक्सटेंशन जकुपुर और जखोपुर शामिल है।

इसके अलावा फरुखनगर की जाट कॉलोनी ए-21 ए, 21 बी मारुति कॉलोनी, भरवाली कॉलोनी, शेरावाली कॉलोनी, बालाजी नगर, अनाम कॉलोनी ए-19, निखार कॉलोनी और बाईपास वाली कॉलोनी को नियमित किया गया है।

विकास शुल्क कराना होगा जमा
कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं लेने के लिए स्थानीय निवासियों को निकायों में विकास शुल्क जमा कराना होगा। नियमानुसार पहले यह कॉलोनियां अवैध हाेने के कारण इनमें सड़क निर्माण, पेयजल कनेक्शन और स्ट्रीट लाइटें लगाने के कार्य नहीं किए जा सकते थे।

जिले की कुल 23 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी हो गई है। पहले गुरुग्राम निगम क्षेत्र की 20 अवैध कालोनियों को नियमित किया गया था। सुमित मलिक, डीटीपी नगर निगम गुरुग्राम।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी