Haryana News : हरियाणा में पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात! बच्चों को मिलेगी सरकारी नौकरी, पढ़ें पूरी खबर...
Haryana News : हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर पुलिसकर्मियों के बच्चों के उत्थान के लिए 'वेलफेयर विंग' के तहत कल्याणकारी प्लान बनाया गया है।
इसके तहत पुलिसकर्मियों के बेरोजगार बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में फ्री प्रशिक्षण के बाद नौकरी दी जाएगी।
इस योजना का लाभ पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, अनुबंध कर्मचारी और 50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों को मिलेगा।
इसी के साथ डीजीपी कपूर ने कहा कि इन सभी बच्चों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पूरा खर्च पुलिस विभाग ही उठाएगा।
बच्चों की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कोर्स को डिजाइन किया गया है ताकि वे अपनी रूचि के अनुरूप इनका चयन कर सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का माड्यूल लगभग तैयार किया जा चुका है और जल्दी ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों को शुरू किया जाएगा।
पुलिस महानिदेशक के अनुसार, इन बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्न संस्थाओं से तालमेल स्थापित किया गया है।
सूचीबद्ध किए गए बच्चों के लिए ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण दिलवाने, कंप्यूटर की शिक्षा दिलवाने तथा सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य कोर्स करवाने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार हुए हैं।