Haryana News: हरियाणा सरकार की इन योजनाओं का चाहिए है लाभ, तो 31 जुलाई तक फसलों का रजिस्ट्रेशन करवा ले किसान
Haryana News: हरियाणा सरकार सूबे के किसानों से लगातार आग्रह कर रही है कि वे मेरी 'फसल- मेरा ब्योरा' पोर्टल पर अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
सरकार का कहना है कि किसान साथी अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर 31 जुलाई, 2023 तक इस काम को पूरा कर लें। जिन किसानों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है, वहीं किसान मंडियों में MSP पर अपनी फसलों को बेच सकेंगे।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
पलवल उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाने पर किसान भावांतर भरपाई योजना, मेरा पानी- मेरी विरासत, इम्प्लीमैंट आदि का लाभ उठा सकते हैं। वहीं ई- फसल क्षतिपूर्ति की सूचना देने के लिए भी फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इस साल से प्रदेश सरकार 31 जुलाई तक पोर्टल पर फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों के खातों में 100 रूपए प्रोत्साहन राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर करेगी। वहीं पंजीकृत किसानों को ड्रा के माध्यम से इनाम भी वितरित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन fasal. haryana. gov. in पर करवाना सुनिश्चित करें ताकि फसलों की बिक्री और मुआवजा संबंधी मामलों में परेशानी न झेलनी पड़े।
उन्होंने कृषि विभाग के कर्मचारियों को आदेश दिया कि मेरी फसल- मेरा ब्योरा के संबंध में सभी CSC सेंटर पर जाकर कैंप लगाए तथा साथ ही शाम के समय गांवों में चौकीदारों के माध्यम से इस संबंध में मुनादी करवाई जाएं।