nigamratejob-logo

Haryana news : हरियाणा में पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात, वेतन भत्तों में इजाफा, देखें क्या-क्या हुई घोषणाएं ?

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को मिलने वाले कन्वेयन्स अलाउंस को 120 रुपये मासिक से बढ़ाकर 720 रुपये मासिक करने की घोषणा की
 | 
हरियाणा में पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात, वेतन भत्तों में इजाफा, देखें क्या-क्या हुई घोषणाएं ?

Haryana news : हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को मिलने वाले कन्वेयन्स अलाउंस को 120 रुपये मासिक से बढ़ाकर 720 रुपये मासिक करने की घोषणा की, जो‌कि छः गुना की वृद्धि है। 

साथ ही, एएसआई, एसआई और इंस्पेक्टर के लिए भी कन्वेंस भत्ता 1000 रुपये मासिक करने की घोषणा की। 

इसके अलावा, उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में कार्यरत स्टाफ को विशेष भत्ते के रूप में बेसिक पे पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यह भत्ता प्रशिक्षण केन्द्रों में बतौर प्रशिक्षण स्टाफ अस्थाई डयूटी पर आये हुए कर्मचारियों को भी मिलेगा।

हर पुलिस लाइन में खुलेगी ई-लाइब्रेरी

 श्री मनोहर लाल ने कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने व गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने निरंतर कदम उठाए हैं। इसी दिशा में उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि हर पुलिस लाइन में ई-लाइब्रेरी खुलवाई जाए, ताकि पुलिसकर्मियों के बच्चे भी बे‌हतर तरीके से पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच भी लगातार करवाई जानी चाहिए।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी