Jan Dhan Yojana: जनधन खाताधारकों के लिए खुशखबरी! मिलेगा 1.3 लाख रुपए का फायदा, सरकर ने किया बड़ा ऐलान
Jan Dhan Yojana: अगर आपने भी जनधन योजना के तहत खाता खोला है, तो आपके लिए यह जानना बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है कि देश में अभी तक 44.23 करोड़ लोग इस योजना के तहत खाते खोल चुके हैं। लेकिन 40% लोग इसकी प्राप्तियों के बारे में नहीं जानते हैं। क्या आपको पता है कि जनधन खाताधारकों को 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है? इसके अलावा, अन्य कई सुविधाएं भी जनधन खाताधारकों को उपलब्ध हैं।
ये मिलती हैं सुविधाएं
जनधन खातों पर सरकार खाता धारकों को रुपे डेबिट कार्ड प्रोवाइड कराती है. साथ ही डायरेक्ट सुविधाओं का लाभ भी देती है. जैसे जिस भी व्यक्ति का जनधन खाता है. उसका एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा स्वत: ही हो जाता है. यही नहीं खाता धारक की यदि किसी वजह से मृत्यु हो जाती है तो जिसे नॅामिनी बनाया है.
उसे भी ये लाभ मिल जाएगा. खाताधारक को इसके लिए कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं होती. साथ ही ई-श्रम के तहत मिलने वाली 500-500 रुपए की किस्त भी जनधन अकाउंट में ही क्रेडिट की जाती है. डेबिट कार्ड के अलावा 30 हजार रुपये का अलग से एक एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस का लाभ भी खाताधारक को मिलता है.
ऐसे खुलवाएं जनधन खाता
दरअसल, जनधन खाता योजना सरकार की महत्वकांशी योजनाओं में से एक है. जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको निकवर्ती सरकारी बैंक शाखा में संपर्क करना होगा. साथ ही आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. खाता खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड व पेन कार्ड की फोटोकॅापी आवेदन फॅार्म के साथ देनी होगी. इसके अलावा आप मोबाइल SMS के जरिए भी लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजें. इसके लिए इसके बाद आपका आधार और जनधन खाता लिंक हो जाएगा.