हरियाणा के हिसार लोकसभा पर जेजेपी का फोकस, 13 को जजपा का शक्ति प्रदर्शन
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी जनहित में निरंतर कार्य कर रही है और इसकी वजह से जनता का विश्वास जेजेपी के प्रति और मजबूत हुआ है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में गरीब, किसान, कमेरे वर्ग के हित में हो रहे विकास कार्यों से आमजन को राहत मिली है और मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हुई है।
वे वीरवार को भिवानी जिले के बवानीखेड़ा हलके में रतेरा, बोहल, पपोसा, खेड़ी दौलतपुर व मुढ़ाल खुर्द आदि गांवों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने 13 मार्च को हिसार लोकसभा की होने वाली जेजेपी की नव संकल्प रैली का ग्रामीणों को न्यौता दिया और रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अब तक जेजेपी द्वारा छह लोकसभाओं में सफल रैलियां की गई है और इसी के मद्देनजर 13 मार्च को हिसार लोकसभा में रैली होगी।
उन्होंने जेजेपी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हिसार रैली को भीड़ के लिहाज से ऐतिहासिक बनाने का काम करें। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है, इसलिए पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के कार्य को गति दे, गांव-शहर में घर-घर जाकर जन-जन से संपर्क करें और उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत करवाएं।
अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने गठबंधन सरकार में पिछले सवा चार साल में हर वर्ग के हित में कार्य किए है और अधिकतम चुनावी वादों को कानूनी रूप देकर पूरा किया है, इससे आमजन को लाभ मिल रहा है।