nigamratejob-logo

Lic letest schcme: LIC इस योजना में करें निवेश, सर की आधी टेंशन होगी खत्म, जाने क्या है ये योजना

Lic को देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी माना जाता है। यह सभी उम्र और वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की बीमा पॉलिसी प्रदान करता है। 
 | 
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में योग शिक्षको के 496 पद पड़े खाली, जाने क्या है कारण  दिल्लीवासियों को योग सिखाने और राजधानी में स्वस्थ रखने के लिए दिल्ली सरकार ने पिछले साल योग दिवस पर स्कूलों में योग कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी।  मकसद योग को बढ़ावा देना था।   लेकिन राजधानी के सरकारी स्कूलों में योग शिक्षकों के लिए पहले से बनाए गए 498 पदों में से 496 पद खाली हैं। मात्र दो पद भरे हुए हैं। जिनमें योग शिक्षक पढ़ा रहे हैं। ये शिक्षक भी कुछ साल में सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जो शिक्षक रिक्त पदों पर कार्यरत थे वे तीन चार साल पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं।  ये पद उनकी सेवानिवृत्ति के बाद से रिक्त हैं और आज तक इन पदों पर किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है। ये पद पिछले तीन-चार साल से खाली पड़े हैं। ऐसे में छात्र स्कूलों में योग विषय की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और इस विषय की कक्षाएं भी नहीं लग रही हैं।  अगर कोई छात्र किसी भी विषय में अपना करियर बनाना चाहता है तो उसकी नींव स्कूलों में तैयार की जाती है। स्कूल उस विषय की नींव तैयार करने का काम करता है। योग शिक्षकों के रिक्त पदों का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं, विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिए सृजित 53,933 पदों में से 16,000 पद रिक्त हैं।  राष्ट्रीय अभिभावक संघ के अध्यक्ष व अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने कहा कि राजधानी के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 16 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं, जो शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता से खिलवाड़ का प्रमाण है। पूर्वी दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों में गेस्ट टीचर ही छात्रों को पढ़ा रहे हैं। नियमित शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की जा रही है। दिल्ली सरकार स्कूलों में छात्रों को योग सिखाने को बढ़ावा दे रही है। लेकिन अभी तक छात्रों को स्कूलों में योग शिक्षक नहीं मिले हैं।  शिक्षा निदेशालय शिक्षकों के 8 हजार नए पद सृजित करेगा  शिक्षा निदेशालय सृजित करेगा आठ हजार नए पद शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि योग शिक्षकों का कोई पद नहीं भरा जाएगा। Delhi news, breking news, Delhi news breking, Hindi news, Delhi teacher requirement, हिंदी न्यूज, दिल्ली न्यूज, लाइव न्यूज दिल्ली, ब्रेकिंग न्यूज

Lic को देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी माना जाता है। यह सभी उम्र और वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की बीमा पॉलिसी प्रदान करता है। एलआईसी की बीमा पॉलिसी में निवेश करने से पैसा डूबने का खतरा भी कम होता है और अच्छा रिटर्न भी मिलता है। वहीं, इसमें आपको ज्यादा प्रीमियम भी नहीं देना होता है।

अगर आप अपने बच्चों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको एलआईसी के बेस्ट प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन नीतियों में निवेश कर माता-पिता अपने बच्चे का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन बीमा पॉलिसियों के बारे में।

Lic जीवन तरुण पॉलिसी

Lic जीवन तरुण पॉलिसी एक गैर-लिंक्ड सीमित प्रीमियम भुगतान योजना है। यह बच्चों के लिए सुरक्षा और बचत प्रदान करता है। एलआईसी की यह योजना विशेष रूप से बढ़ते बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें निवेश करने की न्यूनतम उम्र सीमा 90 दिन और अधिकतम उम्र 13 साल है। इस पॉलिसी में आपको 20 साल की उम्र तक प्रीमियम भरना होगा। वहीं, पॉलिसी की अवधि 25 साल की उम्र में खत्म हो जाती है। इस स्कीम में आप मिनिमम 75 हजार रुपए का इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं। अधिकतम बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है।

Lic न्यू चिल्ड्रन मनी बैक

एलआईसी की यह पॉलिसी भी एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस मनी बैक स्कीम है। यह योजना विशेष रूप से बढ़ते बच्चों की शिक्षा, शादी और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस योजना में आप अपने 0 से 12 साल के बच्चों के लिए निवेश कर सकते हैं। इसके तहत बच्चे के 18 साल की उम्र पूरी होने पर पहली बार रकम वापस की जाती है। फिर 20 और 22 साल पूरे होने पर भी इसका लाभ मिलेगा। इन तीनों में 20-20 फीसदी राशि दी जाती है। जबकि बाकी 40 फीसदी रकम पॉलिसी अवधि पूरी होने के बाद यानी 25 साल बाद दी जाती है।

Lic के इस प्लान के तहत अगर आप 1000 रुपये निवेश करते हैं। आपके बच्चे के 90 दिनों की उम्र से प्रतिदिन 150 रुपये, तो बीमा की अवधि पूरी होने के बाद यानी बच्चे के 25 साल की उम्र में कुल जमा राशि रु 14 लाख। बीमा अवधि पूरी होने के बाद आपको ब्याज सहित बदले में 19 लाख रुपये मिलेंगे। इस तरह आप हर दिन की छोटी-छोटी बचत के जरिए अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी