Lic letest schcme: LIC इस योजना में करें निवेश, सर की आधी टेंशन होगी खत्म, जाने क्या है ये योजना
Lic को देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी माना जाता है। यह सभी उम्र और वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की बीमा पॉलिसी प्रदान करता है। एलआईसी की बीमा पॉलिसी में निवेश करने से पैसा डूबने का खतरा भी कम होता है और अच्छा रिटर्न भी मिलता है। वहीं, इसमें आपको ज्यादा प्रीमियम भी नहीं देना होता है।
अगर आप अपने बच्चों के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको एलआईसी के बेस्ट प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन नीतियों में निवेश कर माता-पिता अपने बच्चे का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। आइए जानते हैं इन बीमा पॉलिसियों के बारे में।
Lic जीवन तरुण पॉलिसी
Lic जीवन तरुण पॉलिसी एक गैर-लिंक्ड सीमित प्रीमियम भुगतान योजना है। यह बच्चों के लिए सुरक्षा और बचत प्रदान करता है। एलआईसी की यह योजना विशेष रूप से बढ़ते बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसमें निवेश करने की न्यूनतम उम्र सीमा 90 दिन और अधिकतम उम्र 13 साल है। इस पॉलिसी में आपको 20 साल की उम्र तक प्रीमियम भरना होगा। वहीं, पॉलिसी की अवधि 25 साल की उम्र में खत्म हो जाती है। इस स्कीम में आप मिनिमम 75 हजार रुपए का इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं। अधिकतम बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है।
Lic न्यू चिल्ड्रन मनी बैक
एलआईसी की यह पॉलिसी भी एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस मनी बैक स्कीम है। यह योजना विशेष रूप से बढ़ते बच्चों की शिक्षा, शादी और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस योजना में आप अपने 0 से 12 साल के बच्चों के लिए निवेश कर सकते हैं। इसके तहत बच्चे के 18 साल की उम्र पूरी होने पर पहली बार रकम वापस की जाती है। फिर 20 और 22 साल पूरे होने पर भी इसका लाभ मिलेगा। इन तीनों में 20-20 फीसदी राशि दी जाती है। जबकि बाकी 40 फीसदी रकम पॉलिसी अवधि पूरी होने के बाद यानी 25 साल बाद दी जाती है।
Lic के इस प्लान के तहत अगर आप 1000 रुपये निवेश करते हैं। आपके बच्चे के 90 दिनों की उम्र से प्रतिदिन 150 रुपये, तो बीमा की अवधि पूरी होने के बाद यानी बच्चे के 25 साल की उम्र में कुल जमा राशि रु 14 लाख। बीमा अवधि पूरी होने के बाद आपको ब्याज सहित बदले में 19 लाख रुपये मिलेंगे। इस तरह आप हर दिन की छोटी-छोटी बचत के जरिए अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।