nigamratejob-logo

LPG Gas Cylinder: महिला दिवस पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपए घटे LPG सिलेंडर के दाम

 | 
LPG Gas Cylinder

महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर एलपीजी सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम करने का फैसला किया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है। देखें आपके शहर में क्या हैं ताज़ा दरें.

https://x.com/narendramodi/status/1765938424723202381?s=20

पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, ''आज महिला दिवस के मौके पर हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 100 रुपये कम करने का फैसला किया है.'' इससे न सिर्फ नारी शक्ति का जीवन आसान होगा बल्कि करोड़ों महिलाओं का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा और पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।

सीएम योगी ने जताया आभार
सीएम योगी ने पोस्ट कर लिखा, ''आज 'महिला दिवस' के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन भी प्रदान करेगा. मातृशक्ति को धुएं और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर, मातृशक्ति को सम्मान और पर्यावरण की रक्षा करने वाली इस जनकल्याणकारी सौगात के लिए मैं प्रदेश की जनता की ओर से आपको हृदय से धन्यवाद देता हूं आदरणीय प्रधानमंत्री जी!”

सीएम धामी ने ट्वीट कर किया स्वागत
सीएम पुष्कर धामी ने लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर के दाम में ₹100 की छूट देने का निर्णय सराहनीय है.'' प्रधानमंत्री इस जनकल्याणकारी फैसले के प्रति उत्साहित हैं.'' की ओर से आभार!

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी