इस पेंशन स्कीम में ओपीएस से ज्यादा लाभ, सरकार ने शुरू की कर्मचारियों के लिए नई योजना
Old Pension Scheme : आजकल सरकारी कर्मचारियों के बीच पुराने पेंशन स्कीम यानी ओपीएस को लेकर जबर्दस्त चर्चा है। देशभर के सरकारी कर्मचारियों की तरफ से पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को लागू करने की मांग की जा रही है। कर्मचारियों की मांग को देखते हुए कुछ राज्य सरकारों की तरफ से इसे लागू भी कर दिया गया है। हालांकि आरबीआई ने इससे भविष्य में मुश्किल होने की बात कही है। इस सबके बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की न्यू पेंशन स्कीम चर्चा में है।
नई और पुरानी पेंशन योजनाओं को किया मिक्स
सरकार की तरफ से इसे गारंटीड पेंशन स्कीम (GPS) नाम दिया गया है। हालांकि वित्त मंत्रालय को इससे जुड़ा कोई भी प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि रेड्डी सरकार इस पर काम कर रही है। इस पेंशन योजना की खास बात यह है कि इसमें नई पेंशन और पुरानी पेंशन स्कीम दोनों के प्रावधानों को शामिल किया गया है।
क्या है गारंटीड पेंशन स्कीम
जीपीएस (GPS) के तहत यदि कोई कर्मचारी हर महीने अपने मूल वेतन का 10 प्रतिशत जमा करता है तो उसे रिटायर होने पर सैलरी का 33 प्रतिशत पेंशन के तौर पर मिलेगा। जीपीएस में राज्य सरकार की तरफ से भी 10 प्रतिशत जमा किया जाएगा। इसमें दूसरा प्रावधान यह है कि यदि कर्मचारी अपनी सैलरी का 14 प्रतिशत जमा करता है तो उसे रिटायरमेंट के बाद 40 प्रतिशत तक पेंशन मिलने की उम्मीद है।
केंद्र सरकार के अधिकारियों ने की तारीफ
केंद्र सरकार की तरफ से इसे फिलहाल आंध्र प्रदेश में लागू करने की इजाजत नहीं दी गई है। केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है यह काफी दिलचस्प मॉडल है. लेकिन इसमें ज्यादा जानकारी की जरूरत है। आपको बता दें ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) के तहत कर्मचारी को आखिरी वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन मिलती थी। पेंशन के रूप में मिलने वाली इस पूरी राशि का भुगतान सरकार की तरफ से किया जाता था। वहीं, नेशनल पेंशन स्कीम यानी न्यू पेंशन सिस्टम में लंबे समय तक निवेश प्लान है।