New Four Lane Highway: हरियाणावासियों की बल्ले बल्ले, इस नए फोरलेन हाइवे को मिली मंजूरी, इन इलाकों से होगी सीधी कनेक्टिविटी
New Four Lane Highway: हरियाणा सरकार सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए सूबे में नए राजमार्ग और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब हाल ही में हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि हरियाणा को जल्द ही नए फोर लेन हाईवे की सौगात मिलने वाली है.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के ड्रीम प्रोजेक्ट सिरसा से डबवाली तक फोर लेन हाईवे को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है।
केंद्र ने क80 लाख रुपये की डीपीआर को मंजूरी दी है। फोर लेन सड़क 300 किमी लंबी होगी। अभी तक हरियाणा में ज्यादातर हाईवे उत्तर से दक्षिण की ओर बने हैं लेकिन इस बार हाईवे पूर्व से पश्चिम की ओर बनने जा रहा है।
हाईवे को पानीपत तक बढ़ाया जाना है। बताया जाता है कि इस हाईवे से कई शहरों और कई गांवों को फायदा होने वाला है।
ये हाईवे डबवाली से शुरू होकर कालांवाली, रोड़ी सरदूलगढ़, हंसपुर, रतिया, भूना, सानियाना, उकलाना, लितानी, उचाना, नगुरा और असंध होते हुए पानीपत पहुंचेगा। इससे इन इलाकों के लोगों को हाईवे से काफी फायदा होगा।
केन्द्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा की मनोहर सरकार सूबे में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में करनाल शहर से ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए एक नया रिंग रोड़ का निर्माण किया जाएगा. साढ़े 34 km लंबा यह रिंग रोड़ जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा. इसके निर्माण के लिए 219 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की गई है और इसका कार्य लगभग 24 से 30 महीने में पूरा होने की उम्मीद जताई गई है.
इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1700 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी और इसका आधा- आधा खर्च केन्द्र और हरियाणा सरकार वहन करेगी. सिक्स लेन के इस रिंग रोड़ निर्माण से जहां जीटी रोड़ पर ट्रैफिक दबाव कम होगा तो वहीं शहर का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जा सकेगा. इंद्री, कुंजपुरा और यूपी से आने वाले लोगों को शहर में आने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके पूरा होने पर जिले के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी इसका फायदा होगा.
इन गांवों से होकर गुजरेगा नया रिंग रोड़
यह रिंग रोड़ जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा. इन गांवों में नीलोखेड़ी खंड का गांव शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर व नेवल तथा करनाल का गांव कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बड़ौता, कुटेल व ऊंचा समाना व घरौंडा का गांव खरकाली, झिमरहेड़ी, समालखा व बिजना शामिल हैं.
60 मीटर चौड़ा होगा रिंग रोड़
करनाल जिले में बनने वाला यह सिक्स लेन रिंग रोड़ करीब 60 मीटर चौड़ा होगा. करनाल के पश्चिम में शामगढ़ के साथ लगते विवान होटल के नजदीक से यह रिंग रोड़ शुरू होकर गांव दरड़ से नेवल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी से होते कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा.